Advertisment

MahaKumbh में स्टार्स का चला जादू, शंकर महादेवन ने बिखेरे जलवे तो मैथिली के गानों पर लोगों ने लगाए ठुमके

फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारें यहां लोगों के मनोरंजन के लिए मौजूद होंगे, जिसकी शुरूआत हो चुकी है। बता दें, पद्मश्री से सम्मानित सिंगर शंकर महादेवन, मैथिली ठाकुर जैसे कई कलाकारों ने 16 जनवरी की रात प्रयागराज में अपना जलवा बिखेरा है।

author-image
Ojaswi Tripathi
kumbh

kumbh

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन न्यूज

 महाकुंभ 2025 का पर्व इस बार काफी खास होने वाला है। बता दें, फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारें यहां लोगों के मनोरंजन के लिए मौजूद होंगे, जिसकी शुरूआत हो चुकी है। पद्मश्री से सम्मानित सिंगर शंकर महादेवन, मैथिली ठाकुरजैसे कई कलाकारों ने 16 जनवरी की रात प्रयागराज में अपना जादू चलाकर जलवा बिखेरते नजर आए हैं। 

 शंकर महादेवन ने प्रधानमंत्री को किया धन्यवाद

 प्रयागराज में महांकुभ के कार्यक्रम का शुभारंभ उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रकाश मौर्य ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया है। इसी के साथ शंकर महादेवन कार्यक्रम की शुरूआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस आयोजन के लिए आभार व्यक्त करते दिखे हैं। उद्घाटन समारोह में उन्होंने "चलो कुंभ चले" गीत प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को भक्ति भाव से सराबोर कर दिया और गणेश वंदना गाकर पूरे पंडाल को गुंजायमान का माहौल बनाया नजर आएं।

kumbh
kumbh

 मैथिली के गानों पर नाचते दिखे लोग

वहीं मैथिली ठाकुर ने इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। बता दें, गुरुवार शाम मैथिली ठाकुर ने भजनों से लेकर सूफी संगीत तक अपनी आवाज का जादू बिखेरा है। इतना ही नहीं, शानदार प्रस्तुतियों से सभी का दिल जीत लिया है। मैथिली ने 'सजा दो घर को गुलशन सा मेरे सरकार आए हैं', 'छाप तिलक सब छीनी', 'लोगवा देत कहे गारी, बता दा बबुआ, श्याम आन बसो वृन्दावन मे, मेरी उमर बीत गयी गोकुल में', 'मेरे रश्के कमर तूने पहली नजर'..आदि गाने गाए थे, जिसके बाद वहां मौजूद कई लोग अपनी कुर्सियों को छोड़कर नाचते नजर आए थे।

Advertisment
kumbh
kumbh

 बता दें, कार्यक्रम खत्म होने के बाद भी वहां प्रस्तुत लोग मैथली की प्रशंसा करते नहीं थक रहे थे। वहीं, इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश से आए प्रहलाद कुर्मी द्वारा राई नृत्य, सुभाष देवराणी द्वारा गढ़वाल के नृत्य, भद्दू सिंह एवं दल द्वारा बैगा,परधौनी नृत्य की प्रस्तुति देते नजर आए हैं। 

यह भी पढ़ें: Maha Kumbh में अदा शर्मा करेंगी शिव तांडव स्त्रोतम, भक्ति भाव का बनेगा माहौल

संगम तट पर 24 फरवरी तक होगा संगीत और कला की दिव्य धारा

बता दें, गंगा पंडाल में  24 फरवरी तक प्रतिदिन भव्य सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन श्रद्धालुओं को देखने को मिलेगा। इसमें देशभर के प्रतिष्ठित गायक, संगीतकार और नृत्य कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध करेंगे। महाकुंभ के इस अलौकिक आयोजन में कैलाश खेर, कविता सेठ, नितिन मुकेश, सुरेश वाडेकर, हरिहरन, कविता कृष्णमूर्ति समेत कई नामचीन कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे।

Advertisment
Advertisment
Advertisment