/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/17/TwJcTCmjblv82OeuXh0L.jpeg)
kumbh
नई दिल्ली, वाईबीएन न्यूज।
शंकर महादेवन ने प्रधानमंत्री को किया धन्यवाद
/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/17/AyZDQi75aUqLdAXipTYF.jpg)
#WATCH प्रयागराज (यूपी): गायक और संगीतकार शंकर महादेवन ने महाकुंभ प्रयागराज 2025 के गंगा पंडाल पहुंचे और अपना प्रदर्शन दिया। pic.twitter.com/6Uzlh8VhY6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 16, 2025
मैथिली के गानों पर नाचते दिखे लोग
वहीं मैथिली ठाकुर ने इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। बता दें, गुरुवार शाम मैथिली ठाकुर ने भजनों से लेकर सूफी संगीत तक अपनी आवाज का जादू बिखेरा है। इतना ही नहीं, शानदार प्रस्तुतियों से सभी का दिल जीत लिया है। मैथिली ने 'सजा दो घर को गुलशन सा मेरे सरकार आए हैं', 'छाप तिलक सब छीनी', 'लोगवा देत कहे गारी, बता दा बबुआ, श्याम आन बसो वृन्दावन मे, मेरी उमर बीत गयी गोकुल में', 'मेरे रश्के कमर तूने पहली नजर'..आदि गाने गाए थे, जिसके बाद वहां मौजूद कई लोग अपनी कुर्सियों को छोड़कर नाचते नजर आए थे।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/17/DzAI2VUdIRhWi852cQOr.jpg)
बता दें, कार्यक्रम खत्म होने के बाद भी वहां प्रस्तुत लोग मैथली की प्रशंसा करते नहीं थक रहे थे। वहीं, इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश से आए प्रहलाद कुर्मी द्वारा राई नृत्य, सुभाष देवराणी द्वारा गढ़वाल के नृत्य, भद्दू सिंह एवं दल द्वारा बैगा,परधौनी नृत्य की प्रस्तुति देते नजर आए हैं।
यह भी पढ़ें: Maha Kumbh में अदा शर्मा करेंगी शिव तांडव स्त्रोतम, भक्ति भाव का बनेगा माहौल
संगम तट पर 24 फरवरी तक होगा संगीत और कला की दिव्य धारा
बता दें, गंगा पंडाल में24 फरवरी तक प्रतिदिन भव्य सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन श्रद्धालुओं को देखने को मिलेगा। इसमें देशभर के प्रतिष्ठित गायक, संगीतकार और नृत्य कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध करेंगे। महाकुंभ के इस अलौकिक आयोजन में कैलाश खेर, कविता सेठ, नितिन मुकेश, सुरेश वाडेकर, हरिहरन, कविता कृष्णमूर्ति समेत कई नामचीन कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे।