Advertisment

Viral News: बोर्ड परीक्षा में छात्रा लिख आई रोमांटिक कहानी

Viral News: आजकल सोशल मीडिया पर एक बच्चे की बोर्ड परीक्षा की आंसर शीट वायरल हो रही है। बिहार की एक छात्रा ने जब फिजिक्स का पेपर लिखा तो सभी हंसने पर मजबूर हो गए। फिजिक्स के पेपर की शुरुआत में छात्रा ने टीचर को यह लिखकर..

author-image
Kamal K Singh
Viral News

Photograph: (google )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

दिल्ली,वाईबीएन नेटवर्क।

हमारे देश में आज भी बोर्ड परीक्षाओं का अलग ही मतलब होता है। जिन घरों में छात्र 10वीं या 12वीं की परीक्षा दे रहे होते हैंवहां का माहौल थोड़ा तनावपूर्ण होता है। अगर कोई बच्चा थोड़ी मस्ती करता दिख जाए तो घरवाले ताने मारने लगते हैं। लेकिन बिहार हमारे देश का ऐसा राज्य है जहां के युवा कुछ भी कर सकते हैंचाहे देश को सबसे ज्यादा आईएएस अफसर देना हो या राजनेतालेकिन बिहार ही एकमात्र ऐसा राज्य है जहां से ऐसी अजीबोगरीब खबरें आती हैं जिन्हें सुनकर कोई भी अपनी हंसी नहीं रोक पाता।

ये भी पढ़ें:भारत पहुंचा HMPV वायरस, बेंगलुरु में मिला पहला केस

पिता की मौत का बहाना

आजकल सोशल मीडिया पर एक बच्चे की बोर्ड परीक्षा की आंसर शीट वायरल हो रही है। बिहार की एक छात्रा ने जब फिजिक्स का पेपर लिखा तो सभी हंसने पर मजबूर हो गए। फिजिक्स के पेपर की शुरुआत में छात्रा ने टीचर को यह लिखकर भावुक कर दिया कि उसके पिता की दस दिन पहले मौत हो गई थी। इस वजह से वह पढ़ाई नहीं कर पाई। इसके बाद उसने रोमांटिक अंदाज में जवाब देना शुरू किया।

फिर लिखी रोमांटिक कहानी 

छात्र ने आगे फिजिक्स के कठिन सवालों के रोमांटिक जवाब लिखना शुरू कर दिया। कॉपी में छात्र ने लिखा कि जब प्यार होता हैतो हो ही जाता है। आपको बता दें कि बोर्ड एग्जाम का सीजन आते ही सोशल मीडिया ऐसी कॉपियों से भर जाता है। कई छात्र अपनी उत्तर पुस्तिकाओं में ऐसी बातें लिखने लगते हैंजिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाते। शिक्षक भी ऐसे मजेदार जवाबों का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं।

ये भी पढ़ें:Mahakumbh 2025 : वैभव बने डीआइजी महाकुंभ, पुलिस की छुट्टियों पर रोक

Advertisment
Advertisment