Advertisment

दुलकर सलमान की रहस्यमय थ्रिलर ‘कांथा’ का ट्रेलर रिलीज, दर्शकों में बढ़ा उत्साह

दुलकर सलमान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कांथा’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसने दर्शकों के बीच उत्साह बढ़ा दिया है। ट्रेलर में दुलकर एक रहस्यमय किरदार में नजर आ रहे हैं, जो एक्शन और इमोशंस से भरपूर है।

author-image
YBN News
DulquerSalmaan

DulquerSalmaan Photograph: (ians)

मुंबई। दुलकर सलमान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कांथा’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसने दर्शकों के बीच उत्साह बढ़ा दिया है। ट्रेलर में दुलकर एक रहस्यमय किरदार में नजर आ रहे हैं, जो एक्शन और इमोशंस से भरपूर है। शानदार सिनेमैटोग्राफी और बैकग्राउंड स्कोर फिल्म को एक अलग ही स्तर पर ले जाते हैं। यह फिल्म एक थ्रिलर ड्रामा बताई जा रही है, जिसमें रोमांचक कहानी और दमदार संवाद हैं। दुलकर सलमान के प्रशंसक इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ‘कांथा’ जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी और साल की चर्चित फिल्मों में से एक मानी जा रही है।

ड्रामा फिल्म 'कांथा'

साउथ सिनेमा के सुपरस्टार दुलकर सलमान की बहुप्रतीक्षित पीरियड ड्रामा फिल्म 'कांथा' जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देगी। गुरुवार को मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया। अभिनेता दुलकर सलमान ने इंस्टाग्राम पर फिल्म के ट्रेलर की वीडियो को पोस्ट किया, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, "कांथा की दुनिया आज खुल रही है! ट्रेलर जारी कर दिया गया है।" फिल्म 'कांथा' तमिल सिनेमा के पहले सुपरस्टार एम.के. त्यागराज भगवतार के जीवन पर आधारित है। फिल्म में 1950 के समय में उनकी प्रसिद्धि और व्यक्तिगत संघर्षों को दिखाया गया है।

भगवतार के जीवन पर आधारित

ट्रेलर की शुरुआत अय्या से होती है, जिसकी भूमिका समुथिरकानी निभा रहे हैं। वह टी.के. महादेवन (दुलकर सलमान) को बताते हैं कि उन्होंने निर्माताओं पर दबाव डालकर उन्हें हीरो बनवाया है। इसके बाद महादेवन उनके पैरों पर गिरकर शुक्रिया अदा करते हैं। कहानी तब मोड़ लेती है जब एक अखबार में छपी खबर और फोन कॉल दोनों के रिश्तों में दरार ला देती हैं। इसके बाद महादेवन अपने गुरु को छोड़कर फिल्म खुद बनाने लगते हैं और घोषणा करते हैं कि 'फिल्म अब मेरे क्लाइमेक्स पर ही रिलीज होगी। '3 मिनट 10 सेकंड के ट्रेलर में सत्ता की भूख, वफादारी और प्यार पेश किए गए हैं। इसमें भव्य सेट, पुराने जमाने की ग्लैमरस दुनिया, डायलॉगबाजी और इमोशनल ड्रामा का परफेक्ट मिश्रण है। दुलकर की परफॉर्मेंस, समुथिरकानी की दमदार मौजूदगी और अभिनेत्री भाग्यश्री बोर्से की अदाकारी फिल्म को और खास बनाती है।

सलमान का नया अंदाज

इसमें सलमान का नया अंदाज देखने को मिल रहा है, जिसमें वे एम.के. त्यागराज भगवतार के किरदार में नजर आ रहे हैं। फिल्म में अभिनेत्री भाग्यश्री बोर्से और समुथिरकानी भी अहम किरदार में नजर आएंगी। राणा दग्गुबाती की स्पिरिट मीडिया और दुलकर की वेफेयरर फिल्म्स मिलकर 'कांथा' को प्रोड्यूस कर रहे हैं। पहले इस फिल्म का नाम ‘सांथा’ था, लेकिन बाद में मेकर्स ने कुछ कारणों से फिल्म का नाम 'कांथा' रख दिया। इस फिल्म का निर्देशन सेल्वमणि सेल्वराज ने किया है, जो नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री 'द हंट फॉर वीरप्पन' के लिए जाने जाते हैं। पहले दुलकर सलमान इससे बतौर अभिनेता जुड़े थे, लेकिन बाद में उन्होंने इसे प्रोड्यूस करने का भी फैसला किया।

Advertisment

 (इनपुट-आईएएनएस)

Advertisment
Advertisment