Advertisment

Family Entertainer फिल्म 'हीर एक्सप्रेस' का ट्रेलर आउट, हीर ने मचाया धमाल

बहुप्रतीक्षित पारिवारिक मनोरंजक फिल्म 'हीर एक्सप्रेस' के मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया है। फिल्म जल्द ही अगस्त में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ट्रेलर में हीर के सफर को दिखाया गया है, जो अपने सपने पूरे करने के लिए विदेश जाती है।  

author-image
YBN News
HeerExpress

HeerExpress Photograph: (ians)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई, आईएएनएस। बहुप्रतीक्षित पारिवारिक मनोरंजक फिल्म 'हीर एक्सप्रेस' के मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया है। फिल्म जल्द ही अगस्त में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।    

पारिवारिक मनोरंजक फिल्म 'हीर एक्सप्रेस'

ट्रेलर में हीर के सफर को दिखाया गया है, जो अपने सपने पूरे करने के लिए विदेश जाती है। हालांकि वहां पहुंचकर उसको और मुश्किलों का सामना करना पड़ता है, जिन्हे पार कर वह अपने लक्ष्यों को पाने की कोशिश करती है। ट्रेलर में हीर की उन सभी कठिनाइयों की झलक दिखाई गई है।

इस फिल्म में अभिनेत्री दिविता जुनेजा और प्रीत कमानी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। साथ ही आशुतोष राणा, गुलशन ग्रोवर, संजय मिश्रा और मेघना मलिक भी प्रमुख भूमिकाओं में होंगे।

फिल्म का गाना'डोरे-डोरे दिल पे तेरे' भी रिलीज

इससे पहले मेकर्स ने फिल्म का गाना 'डोरे-डोरे दिल पे तेरे' भी रिलीज किया था। शादी के माहौल पर आधारित इस गाने में भारतीय और विदेशी कलाकार प्यार भरी धुनों पर थिरकते नजर आ रहे हैं। इस गाने के बोल श्लोक लाल ने लिखे हैं और संगीत तनिष्क बागची का है। गायक नकाश अजीज और हरजोत कौर ने बेहतरीन आवाज दी है।

Advertisment

परिवार के साथ मजेदार भावनाओं का आनंद

गाने को लोगों के साथ साझा करते हुए निर्माताओं ने लिखा, "एक आंख मारना, एक मोड़, एक छोटी सी छेड़खानी, ‘डोरे-डोरे’ आपके दिल को खुश करने के लिए यहां है। इसे अभी देखें! परिवार के साथ मजेदार भावनाओं का आनंद लें।

कुछ दिन पहले अभिनेत्री दिविता जुनेजा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म "हीर एक्सप्रेस" की अपनी पहली झलक साझा की। इस पोस्ट में वह घोड़े पर बैठी थीं और उनके चेहरे पर मुस्कान थी।

हीर एक्सप्रेस 8 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज

उसके एक हाथ में खाना पकाने का पैन था, जबकि सब्जियां हवा में उड़ती हुई दिख रही थीं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, "एक हाथ में पैन, दूसरे में ताकत, हीर कल आपसे मिलने आ रही है। परिवार के साथ मज़ेदार भावनाओं का आनंद लें। हीर एक्सप्रेस 8 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।"

Advertisment

दिविता जुनेजा बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर रही

उमेश शुक्ला के निर्देशन में बनी फिल्म 'हीर एक्सप्रेस' से दिविता जुनेजा बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर रही हैं। इस फिल्म में प्रीत कामानी, आशुतोष राणा, संजय मिश्रा और गुलशन ग्रोवर भी अहम भूमिका निभा रहे हैं।

ट्यूलिप एंटरटेनमेंट और दिविसा एंटरटेनमेंट की प्रस्तुति में मेरी गो राउंड स्टूडियोज और क्रिएटिव स्ट्रोक्स ग्रुप के सहयोग से बनी फिल्म "हीर एक्सप्रेस" इस साल 8 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म का निर्माण उमेश शुक्ला, आशीष वाघ, मोहित छाबड़ा और संजय ग्रोवर ने मिलकर किया है।

Advertisment
Advertisment