/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/15/varunjhanvi-2025-09-15-15-41-47.png)
VarunJhanvi Photograph: (IANS)
मुंबई।फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया है, जिसने दर्शकों का ध्यान खींच लिया है। ट्रेलर में प्यार, कॉमेडी और कन्फ्यूजन का जबरदस्त तड़का देखने को मिलता है। कहानी में रोमांस के साथ-साथ हल्के-फुल्के मजाकिया पल और कई गलतफहमियां दिखाई गई हैं, जो इसे और रोचक बनाते हैं। फिल्म में नए अंदाज में रिश्तों और भावनाओं को पेश किया गया है। ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर इसे अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। दर्शक अब बेसब्री से फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं।
फिल्म की रिलीज का इंतजार
मालूम हो कि धर्मा प्रोडक्शंस की नई फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' का ट्रेलर आते ही सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। वरुण धवन और जान्हवी कपूर की जोड़ी एक बार फिर साथ आई है, लेकिन इस बार उनके साथ सान्या मल्होत्रा और रोहित सराफ भी नजर आ रहे हैं, जो कहानी में मजेदार ट्विस्ट लेकर आते हैं।
Roses are red, Violets are blue
— Dharma Productions (@DharmaMovies) September 5, 2025
Tulsi is a teacher and a full blown bijuria too!⚡⚡⚡#SunnySanskariKiTulsiKumari in cinemas this Dussehra, 2nd October. pic.twitter.com/dFRITZwu7o
'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' का ट्रेलर रिलीज, प्यार, कॉमेडी और कन्फ्यूजन से भरपूर कहानी
दमदार बैकग्राउंड म्यूजिक
ट्रेलर की शुरुआत दमदार बैकग्राउंड म्यूजिक के साथ होती है, जिसमें 'जियो रे बाहुबली' की आवाज गूंजती है। इस सीन में वरुण धवन 'बाहुबली' के गेटअप में चलते दिखाई देते हैं। असल में वरुण का किरदार अनन्या नाम की लड़की को प्रपोज करना चाहता है, जिसकी पसंदीदा फिल्म 'बाहुबली' है।
दिल टूटने का एंगल
यही वजह है कि वह फिल्मी स्टाइल में, बाहुबली बनकर उसे प्रपोज करता है। अनन्या के किरदार में सान्या मल्होत्रा नजर आती हैं, जो वरुण के इस खास अंदाज के बावजूद उसका प्रपोजल ठुकरा देती हैं और शादी से इनकार कर देती हैं। यहीं से कहानी में दिल टूटने का एंगल आता है।
Disclaimer: This festive season, the only ‘EX-xxxrtra’ thing served will be revenge and chaos!😌❤️🔥⁰#SunnySanskariKiTulsiKumari - TRAILER OUT NOW!
— Dharma Productions (@DharmaMovies) September 15, 2025
🔗 - https://t.co/rLHjs4thxw
See you in cinemas this Dussehra, 2nd October. pic.twitter.com/GctPyGGKTj
कहानी में नया मोड़
इसके बाद एंट्री होती है जान्हवी कपूर और रोहित सराफ की। जान्हवी फिल्म में तुलसी नाम की एक सीधी-सादी स्कूल टीचर का किरदार निभा रही हैं, जबकि रोहित सराफ उनके एक्स-बॉयफ्रेंड के रोल में हैं। कहानी में नया मोड़ तब आता है, जब वरुण जान्हवी को बताता है कि उनकी एक्स और जान्हवी का एक्स दोनों एक-दूसरे से शादी करने वाले हैं। दोनों अपने-अपने टूटे दिलों के साथ एक-दूसरे के करीब आते हैं और मिलकर एक योजना बनाते हैं। दोनों तय करते हैं कि वे अपने पुराने प्यार को वापस पाने की कोशिश करेंगे। इसके लिए वे अपना लुक पूरी तरह बदलते हैं और एक-दूसरे के बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड बनने का नाटक शुरू करते हैं।
यहां से कहानी हल्की-फुल्की कॉमेडी, रोमांस और इमोशन के रास्ते पर निकल पड़ती है। दोनों मिलकर सोशल मीडिया पर रोमांटिक रील्स बनाते हैं, साथ घूमते हैं और दिखावा करते हैं कि वे एक-दूसरे से प्यार करते हैं। इस दौरान मनीष पॉल की एंट्री होती है, जो एक वेडिंग प्लानर की भूमिका निभा रहे हैं और फिल्म में हंसी का तड़का लगाते हैं। वरुण और जान्हवी को साथ देखकर सान्या और रोहित को जलन होने लगती है। दोनों अपने एक्स को किसी और के साथ देखकर असहज हो जाते हैं और यहीं से कहानी में भावनाओं का खेल तेज हो जाता है।
2 अक्टूबर को रिलीज
ट्रेलर के आखिर में वरुण एक बड़ी दुविधा में दिखाई देते हैं। उन्हें समझ नहीं आता कि वह सान्या मल्होत्रा के किरदार के पास वापस लौटें या जान्हवी कपूर की तुलसी को ही अपना सच्चा प्यार मानें। ट्रेलर को देख अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म एक फुल एंटरटेनमेंट पैकेज है। सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' 2 अक्टूबर को रिलीज होगी।
(इनपुट-आईएएनएस)