Advertisment

TV serial: बंद होने वाला है 'भाग्य लक्ष्मी', ऐश्वर्या खरे बोलीं- 'शो का जाना, जैसे अपना ही एक हिस्सा छोड़ना'

लोकप्रिय टीवी सीरियल 'भाग्य लक्ष्मी' लगभग चार सालों तक दर्शकों का मनोरंजन करने के बाद अब बंद होने वाला है। इस शो में एक्ट्रेस ऐश्वर्या खरे ने लक्ष्मी का किरदार निभाया, वहीं ऋषि की भूमिका में रोहित सुचांती नजर आए।

author-image
YBN News
AishwaryaKhare

AishwaryaKhare Photograph: (IANS)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई, आईएएनएस।  लोकप्रिय टीवी सीरियल 'भाग्य लक्ष्मी' लगभग चार सालों तक दर्शकों का मनोरंजन करने के बाद अब बंद होने वाला है। इस शो में एक्ट्रेस ऐश्वर्या खरे ने लक्ष्मी का किरदार निभाया, वहीं ऋषि की भूमिका में रोहित सुचांती नजर आए।  ऐश्वर्या और रोहित ने बताया कि यह सफर उनके लिए बहुत खास और भावुक रहा। उन्होंने दर्शकों के प्यार, अपने अनुभवों और साथ बिताए पलों के लिए आभार जताया।

लोकप्रिय शो में अपने सफर

शो में अपने सफर को लेकर ऐश्वर्या खरे ने कहा, ''पिछले चार सालों में मैंने हर दिन लक्ष्मी की जिंदगी जी है, उसकी खुशियां, उसके दुख और सही काम करने का उसका भरोसा। वह सिर्फ एक किरदार नहीं था, बल्कि मेरी पहचान का हिस्सा बन गया था। उसे छोड़ना ऐसा है जैसे अपने ही एक हिस्से को छोड़ना। शुरू से ही दर्शकों ने हमें बहुत प्यार दिया और लक्ष्मी की कहानी को दिल से स्वीकार किया।''

यह सफर मेरे जिंदगी बदलने वाला रहा

उन्होंने आगे कहा, ''मैं हमेशा इसके लिए आभारी रहूंगी। इस शो ने मुझे सिर्फ काम करने का मौका नहीं दिया, बल्कि दोस्ती, परिवार और बहुत सारी यादें दीं। हमारे निर्देशक से लेकर सेट पर काम करने वाले हर व्यक्ति ने पूरा दिल लगाकर 'भाग्य लक्ष्मी' को ऐसा बनाया है। रोहित मेरे अच्छे सह-कलाकार रहे, और स्मिता मैम, अमन, पारुल मैम, मेघा सभी ने अपनी खासियत से इस शो को खूबसूरत बनाया। यह सफर मेरे लिए जिंदगी बदल देने वाला रहा।''

करियर के सबसे खास किरदारों में से एक

रोहित सुचांती ने कहा कि ऋषि ओबेरॉय उनके करियर के सबसे खास किरदारों में से एक रहेगा। उन्होंने बताया, ''इस शो ने मुझे पहचान दी और मैंने दर्शकों के साथ एक गहरा रिश्ता बनाया, जिसे मैं हमेशा याद रखूंगा। यह सिर्फ एक शो नहीं था, बल्कि एक ऐसी कहानी थी, जिसमें भावनाओं से जुड़ाव था। इसकी कहानी सीधे लोगों के दिलों को छू गई।

शो का बंद होना आसान नहीं

Advertisment

किसी भी शो का बंद होना आसान नहीं होता, खासकर जब वह घर जैसा लगे। लेकिन मुझे उस काम पर गर्व है जो हमने साथ मिलकर किया। यहां बने रिश्ते, चाहे सेट पर हों या उसके बाहर, जीवन भर के लिए हैं। 'भाग्य लक्ष्मी' ने मुझे कई यादें दी हैं, और मैं यह सब अपने अगले सफर के साथ लेकर जा रहा हूं।''

भाग्य लक्ष्मी' जी टीवी पर प्रसारित

'भाग्य लक्ष्मी' जी टीवी पर प्रसारित होता है। इसके अब तक 1,350 से ज्यादा एपिसोड बन चुके हैं, और शो जल्द ही बंद होने वाला है। जैसे-जैसे सीरियल का आखिरी एपिसोड करीब आ रहा है, दर्शक उम्मीद कर रहे हैं कि कहानी का अंत अच्छा होगा, जहां लक्ष्मी और ऋषि अपने रिश्ते की सारी मुश्किलों को पार करके साथ खुश रहेंगे।

Advertisment
Advertisment