Advertisment

TV show: 'अनुपमा' में कंवरजीत पेंटल की एंट्री, बोले-'रुपाली गांगुली ने सेट पर कराया घर जैसा महसूस'

मशहूर और अनुभवी अभिनेता कंवरजीत पेंटल टीवी सीरियल 'अनुपमा' में नए किरदार के तौर पर शामिल हो गए हैं। कंवरजीत पेंटल ने बताया कि सेट पर सभी ने प्यार और अपनापन दिखाया। उन्होंने खासतौर पर मुख्य अभिनेत्री रुपाली गांगुली की तारीफ की,

author-image
YBN News
TVshowanupma

TVshowanupma Photograph: (ians)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई, आईएएनएस। मशहूर और अनुभवी अभिनेता कंवरजीत पेंटल टीवी सीरियल 'अनुपमा' में नए किरदार के तौर पर शामिल हो गए हैं।कंवरजीत पेंटल ने बताया कि सेट पर सभी ने प्यार और अपनापन दिखाया। उन्होंने खासतौर पर मुख्य अभिनेत्री रुपाली गांगुली की तारीफ की, जिन्होंने पहले दिन से ही उन्हें घर जैसा महसूस करवाया। 

टीवी सीरियल 'अनुपमा' में नए किरदार

कंवरजीत ने कहा, ''यह एक बहुत अच्छा और दिलचस्प शो है। इस शो को बहुत मेहनत और प्यार से बनाया गया है। अपने किरदार के बारे में जानने के बाद मैंने टीम का धन्यवाद किया। मेरा किरदार बहुत अलग और खास है। ऐसे अच्छे शो का हिस्सा बनना किसी भी कलाकार के लिए गर्व की बात होती है। इसी वजह से मैंने इस शो में काम करने के लिए हां कहा।''

बेहद प्यार से स्वागत

Advertisment

अभिनेता ने कहा, ''यहां सभी ने मेरा बेहद प्यार से स्वागत किया, जिससे मुझे लगा ही नहीं कि यह मेरा पहला दिन था। मुख्य किरदार अनुपमा ने मेरा साथ दिया और मेरी मदद की। मुझे बिल्कुल घर जैसा महसूस हुआ।'' कंवरजीत ने अपने किरदार के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी, लेकिन उन्होंने बताया कि लोग इस रोल में क्या देख सकते हैं। उन्होंने कहा कि उनका किरदार बहुत भावुक और जटिल है। इसमें बहुत उतार-चढ़ाव होंगे। इस किरदार के अंदर दर्द देखने को मिलेगा। कभी-कभी यह किरदार बच्चों जैसा मासूम होता है और कभी समझदार और बड़ा लगता है। 

दादा से व्यक्तिगत संबंध

उन्होंने कहा कि यह रोल बहुत खास और सुंदर है, जो दर्शकों के दिलों को छू जाएगा। 'महाभारत' के अभिनेता ने बताया कि उन्होंने इस शो में आने का फैसला इसलिए भी किया क्योंकि उनका शो के डायरेक्टर राजन शाही के दादा, जो कि मशहूर अभिनेता और फिल्म निर्माता पी. जयराज थे, के साथ खास रिश्ता था। उन्होंने कहा, ''मेरा उनके दादा से व्यक्तिगत संबंध था। जब मैं उनके साथ काम करता था, तो वह हमें बच्चों की तरह सब कुछ समझाते थे। मेरी उनके साथ बहुत अच्छी यादें हैं।''

Advertisment

छह दशकों से फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में

कंवरजीत पेंटल लगभग छह दशकों से फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं। वह अपने कई मशहूर किरदारों के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने 1972 में रिलीज हुई 'बावर्ची', 1981 की 'बेशक' और 1974 की 'दिल दीवाना' में शानदार काम किया। उनका सबसे यादगार किरदार 1973 की फिल्म 'आज की ताजा खबर' में चंपक भूमिया का था। यह किरदार बहुत पसंद किया गया।

Advertisment
Advertisment