Advertisment

'Unfinished USA Tour': न्यू जर्सी में बादशाह का धमाका, रैप में गूंजा ट्रंप का नाम

मशहूर रैपर और सिंगर बादशाह इन दिनों अपने अनफिनिश्ड यूएसए टूर को लेकर लगातार सुर्खियों में हैं। हाल ही में न्यू जर्सी में हुए उनके लाइव कॉन्सर्ट ने दर्शकों का दिल जीत लिया। शो के दौरान बादशाह ने अपने हिट गानों से जबरदस्त माहौल बनाया,

author-image
YBN News
Badshah

Badshah Photograph: (ians)

मुंबई । मशहूर रैपर और सिंगर बादशाहइन दिनों अपने अनफिनिश्ड यूएसए टूर को लेकर लगातार सुर्खियों में हैं। हाल ही में न्यू जर्सी में हुए उनके लाइव कॉन्सर्ट ने दर्शकों का दिल जीत लिया। शो के दौरान बादशाह ने अपने हिट गानों से जबरदस्त माहौल बनाया, जहां भारतीयों के साथ-साथ विदेशी दर्शक भी झूमते नजर आए। भीड़ में हर उम्र के लोग उनके गानों पर थिरक रहे थे।

कॉन्सर्ट का खास लम्हा

इस बीच कॉन्सर्ट का एक खास लम्हा सोशल मीडिया पर छा गया, जब बादशाह ने अपने रैप में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का जिक्र किया। जैसे ही ट्रंप का नाम गूंजा, दर्शक जोरदार हंसी और तालियों से गूंज उठे। बादशाह की इस यूनीक लाइन ने पूरे हॉल का माहौल और भी मजेदार बना दिया। उनकी एनर्जी और चार्म ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वे सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि ग्लोबल लेवल पर भी दर्शकों को एंटरटेन करने में माहिर हैं।

मशहूर रैपर और सिंगर बादशाह एक बार फिर अपने अनोखे अंदाज से सुर्खियों में हैं। इन दिनों बादशाह अमेरिका के 'अनफिनिश्ड यूएसए टूर' पर हैं, जहां वह अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस से न सिर्फ भारतीय फैंस, बल्कि विदेशी दर्शकों का भी दिल जीत रहे हैं। नाच-गाने और मस्ती से भरे उनके शो में हर उम्र के लोग शामिल हो रहे हैं। 

अमेरिकी राजनीति का तड़का

इसी दौरान न्यूजर्सी में हुआ एक खास लम्हा इंटरनेट पर अब चर्चा का विषय बन गया है।  इवेंट में ऐसा कुछ हुआ कि लोग हैरान भी हुए और हंसते-हंसते झूमने भी लगे।यह लाइन अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी पर एक हल्का-फुल्का तंज थी, जिसे सुनकर दर्शकों का उत्साह और भी बढ़ गया।

'किन्नियां तारीफां चाहिदी ऐ तेनु'

Advertisment

न्यूजर्सी में हाल ही में हुए शो में बादशाह फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' का पॉपुलर गाना 'तारीफां' पर परफॉर्म कर रहे थे। जैसे ही भीड़ गाने की धुन पर झूमने लगी, बादशाह ने उसी गाने की एक लाइन को बदलकर उसमें अमेरिकी राजनीति का तड़का लगा दिया। गाने की असल लाइन थी 'किन्नियां तारीफां चाहिदी ऐ तेनु', जिसका मतलब है कि 'तुम्हें कितनी तारीफें चाहिए।' लेकिन, बादशाह ने चुटीले अंदाज में इसे बदल दिया और गाते हुए कहा, 'किन्नी टैरिफ चाहिदिए ट्रंप को।' उनके इस मजाकिया ट्विस्ट ने सबको चौंका दिया, और फिर तालियों और हंसी से माहौल गूंज उठा। 

बादशाह के परफॉर्मेंस

इस शो के बाद से सोशल मीडिया पर बादशाह के परफॉर्मेंस की खूब चर्चा हो रही है। इस वीडियो को एक्स यूजर रवि शर्मा, जो अंतर्राष्ट्रीय संबंध एवं भू-राजनीति विश्लेषक है, ने अपने अकाउंट पर पोस्ट किया। फैंस कमेंट्स में बादशाह के सेंस ऑफ ह्यूमर और म्यूजिक के कॉम्बिनेशन की तारीफें करते नहीं थक रहे।

वर्कफ्रंट की बात करें तो बादशाह इन दिनों आर्यन खान की निर्देशित डेब्यू वेब सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' को लेकर चर्चा में हैं। इस सीरीज का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसमें बादशाह की झलक दिखाई गई है। वह अपने लेटेस्ट एलबम 'एक था राजा' की सफलता का भी मजा ले रहे हैं। इसके गाने 'गॉड डैम', 'जवाब', और 'खुशनुमा' लोगों की जुबां पर चढ़ चुके हैं। हर गाना एक अलग मूड और फीलिंग लेकर आया है, और यही वजह है कि बादशाह एक बार फिर म्यूजिक की दुनिया में छाए हुए हैं।

(इनपुट-आईएएनएस)

Advertisment
Advertisment