Advertisment

स्पिनर कुलदीप यादव ने की सगाई, बचपन की दोस्त वंशिका बनीं जीवनसाथी

आईपीएल 2025 सीज़न के खत्म होने के बाद मिली थोड़ी सी छुट्टी में कुलदीप ने यह बड़ा फैसला लिया। माना जा रहा है कि साल के अंत तक दोनों की शादी की भी योजना है।

author-image
Anupam Singh
g

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने लखनऊ में एक निजी समारोह में अपनी बचपन की दोस्त वंशिका के साथ सगाई कर ली। इस मौके पर सिर्फ परिवार के सदस्य और कुछ करीबी दोस्त ही मौजूद थे। कुलदीप की जिंदगी का यह खास लम्हा सोशल मीडिया पर छा गया है, जहां फैंस उन्हें लगातार बधाइयाँ दे रहे हैं।

स्कूल टाइम से है दोनों की दोस्ती, परिवारों के बीच भी है पुराना रिश्ता

सूत्रों के मुताबिक, वंशिका और कुलदीप की दोस्ती स्कूल के समय से चली आ रही है। दोनों के परिवार भी लंबे समय से एक-दूसरे को जानते हैं और यही गहरी पारिवारिक जान-पहचान अब रिश्तेदारी में बदल गई है।

hj

Advertisment

भावुक दिखे कुलदीप, सधी गेंदबाज़ी के पीछे दिखी भावनाओं की गहराई

अपने शांत स्वभाव और सधी हुई गेंदबाज़ी के लिए मशहूर कुलदीप इस मौके पर काफी भावुक नज़र आए। उन्होंने परिवार और करीबी दोस्तों के साथ इस पल को बेहद निजी रखा, लेकिन जैसे ही खबर बाहर आई, इंटरनेट पर बधाइयों की बाढ़ आ गई।

सुरक्षा के खास इंतजाम, समारोह रहा बेहद गोपनीय

Advertisment

लखनऊ के जिस स्थान पर यह सगाई हुई, वहां सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए थे ताकि समारोह पूरी तरह निजी रह सके। आयोजन स्थल की जानकारी भी सिर्फ आमंत्रित लोगों तक ही सीमित रखी गई थी।

आईपीएल के बाद मिली छुट्टी में किया फैसला, साल के अंत तक हो सकती है शादी

आईपीएल 2025 सीज़न के खत्म होने के बाद मिली थोड़ी सी छुट्टी में कुलदीप ने यह बड़ा फैसला लिया। माना जा रहा है कि साल के अंत तक दोनों की शादी की भी योजना है। अब फैंस उनकी शादी की तारीख का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Advertisment

यह भी पढ़ें :...Because every child is special: योगी सरकार ने विशिष्ट जरूरतों वाले बच्चों के लिए शुरू किया पोस्टर अभियान

यह भी पढ़ें :इंसानियत भी शर्मसार : बेजुबान 10 कुत्‍तों को खाने में दिया जहर, 4 की मौत

यह भी पढ़ें :Good News: कॉक्लियर इम्प्लांट से दिव्यांग बच्चों की मुस्कान लौटा रही योगी सरकार

Lucknow latest lucknow news in hindi lucknownews lucknowcity lucknow news update local news lucknow
Advertisment
Advertisment