Advertisment

Upcoming Movie 'Deewaniyat': हर्षवर्धन राणे ने दिखाई शूटिंग की झलक, बोले- 'मेरी सबसे मजबूत स्क्रिप्ट'

अभिनेता हर्षवर्धन राणे अपनी अपकमिंग रोमांटिक मूवी ‘दीवानियत’ (अस्थाई) की शूटिंग में व्यस्त हैं और पल-पल की अपडेट फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। उन्होंने बताया कि अपकमिंग फिल्म उनकी अब तक की सबसे मजबूत स्क्रिप्ट में से एक है

author-image
YBN News
HarshvardhanRane .jpg

HarshvardhanRane .jpg Photograph: (ians)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई, आईएएनएस।अभिनेता हर्षवर्धन राणे अपनी अपकमिंग रोमांटिक मूवी ‘दीवानियत’ (अस्थाई) की शूटिंग में व्यस्त हैं और पल-पल की अपडेट फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। इसी कड़ी में उन्होंने लेटेस्ट पोस्ट में बताया कि अपकमिंग फिल्म उनकी अब तक की सबसे मजबूत स्क्रिप्ट में से एक है। हालांकि, अभी तक उन्हें टाइटल नहीं मिला है।  

डे 10 शूट

शूटिंग के 10वें दिन से जुड़ी तस्वीरों को शेयर करते हुए हर्षवर्धन ने कैप्शन में लिखा, “ मेरी अब तक की सबसे मजबूत स्क्रिप्ट, जिसे मुश्ताक शेख ने लिखा है और निर्देशक मिलाप जावेरी एक ऐसे निर्देशक हैं, जो इस शानदार कहानी को बताने के लिए बेताब हैं। सोनम बाजवा ईमानदार और कमाल की अभिनेत्री हैं। एक निर्माता के रूप में अंशुल शानदार हैं।“

पोस्ट में अपनी व्यथा को मजाकिया अंदाज में व्यक्त करते हुए राणे ने लिखा, “बस ‘दीवानियत’ का टाइटल नहीं मिला, किसी और के पास है। लेकिन आप और भगवान इस ड्रीम टीम के लिए हैं। डे 10 शूट।“

बदला जाएगा फिल्म का नाम

अभिनेता हर्षवर्धन राणे ने शूटिंग सेट से जुड़ा एक किस्सा हाल ही में शेयर किया। राणे ने बताया कि गार्ड ने उनकी इनोवा गाड़ी को शूटिंग सेट पर जाने से रोक दिया था, जिस वजह से उन्होंने एंट्री के लिए नया तरीका खोज निकाला। इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए हर्षवर्धन राणे ने न केवल फिल्म से जुड़े किस्से को शेयर किया, बल्कि यह भी बताया कि उनकी फिल्म का नाम बदलकर दूसरा रखा जाएगा।

Advertisment

उन्होंने कैप्शन में लिखा, “पिछले 3 दिन ‘दीवानियत’ (जिसका नाम बदला जा रहा है) के बेहद महत्वपूर्ण सीन्स को फिल्माने में बीत गए। शूट के दौरान मैंने इन 3 दिनों में अंशुल गर्ग को ईमानदार, सक्रिय और प्रतिबद्ध निर्माता के रूप में काम करते देखा है। सेट पर हर रोज मैं उन्हें अपना बेस्ट देते हुए देखता हूं ताकि यह शानदार, रोमांटिक फिल्म बन सके।“

मजेदार घटना से थे अनजान 

फिल्म निर्माता की तारीफ के बाद अभिनेता ने उस किस्से का भी जिक्र किया, जो उनके साथ हाल ही में फिल्म के सेट पर घटा। राणे ने आगे लिखा, “ कल मुंबई में शूट से मेरी सिर्फ एक शिकायत है कि सेट पर मौजूद सुरक्षा गार्ड को पता नहीं था कि मैं अंदर हूं, इसलिए उसने मेरी इनोवा को शूट कंपाउंड में जाने नहीं दिया।“

अभिनेता ने आगे बताया कि गार्ड ने उनके साथ क्या किया?, उन्होंने बताया, “उसने कहा “पार्किंग बाहर करो” फिर मुझे बाहर झांककर मुस्कुराना पड़ा और गार्ड झेंप गया, फिर पूरे दिन मैं उस गार्ड को उस बात के लिया चिढ़ाता और मजे लेता रहा। खास बात है कि अंशुल और सह निर्माता राघव शर्मा इस मजेदार घटना से अनजान थे।“

फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा नहीं

Advertisment

हर्षवर्धन राणे ने बताया कि घटना से उन्हें क्या शिक्षा मिली। अभिनेता ने बताया, “कहानी का नैतिक पाठ यह है कि मैं अब से सेट पर मैं अपना सिर गाड़ी से बाहर निकालकर ही एंट्री करूंगा।“ निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज डेट की अभी घोषणा नहीं की है। जानकारी के अनुसार फिल्म इसी साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Advertisment
Advertisment