Advertisment

जब फिल्म 'हंटर 2' के सेट पर अचानक आई भीड़, तो सुनील शेट्टी ने...' मजेल व्यास ने सुनाया किस्सा

अभिनेत्री मजेल व्यास ने 'हंटर 2' की शूटिंग से जुड़ा एक यादगार अनुभव साझा किया है। उन्होंने बताया कि थाईलैंड में शूटिंग के दौरान भीड़भाड़ को देखते हुए को-स्टार सुनील शेट्टी ने मदद की थी और उनका पूरा ध्यान रखा था।

author-image
YBN News
MajelVyas

MajelVyas Photograph: (IANS)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई,आईएएनएस। अभिनेत्री मजेल व्यास ने 'हंटर 2' की शूटिंग से जुड़ा एक यादगार अनुभव साझा किया है। उन्होंने बताया कि थाईलैंड में शूटिंग के दौरान भीड़भाड़ को देखते हुए को-स्टार सुनील शेट्टी ने मदद की थी और उनका पूरा ध्यान रखा था।

शूटिंग के दौरान भीड़ को देख सुनील शेट्टी ने मदद की

मजेल व्यास ने बताया कि दिग्गज अभिनेता सुनील शेट्टी के साथ काम करना उनके लिए बहुत खास रहा। उन्होंने एक किस्से को याद करते हुए कहा, ''हम थाईलैंड में शूटिंग कर रहे थे, तभी अचानक लोगों की भीड़ वहां आ गई। उस वक्त सुनील सर मुझे सुरक्षित जगह तक ले गए। उन्होंने न सिर्फ मेरी सुरक्षा की, बल्कि अपना पानी और खाना भी मेरे साथ बांटा। वो सच में बहुत अच्छे इंसान हैं।'

दो बड़े सुपरस्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर

उन्होंने कहा, ''किसी भी एक्टर को बहुत कम मौके मिलते हैं, जब वह दो बड़े सुपरस्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर कर पाए। अगर मुझे सुनील शेट्टी और जैकी श्रॉफ के साथ काम करने के अपने अनुभव को एक लाइन में कहना हो, तो यह मेरे लिए मास्टरक्लास की तरह था।''

जैकी श्रॉफके अभिनय में एक सस्पेंस जुड़ा होता

जैकी श्रॉफ के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ''जैकी सर बहुत ही सहज और दिलकश इंसान हैं। उनके अभिनय में एक सस्पेंस जुड़ा होता है। आप कभी नहीं जान पाते कि वह अगले सीन में क्या करेंगे, इसलिए हमेशा अलर्ट रहना पड़ता है।''

Advertisment

मजेल ने कहा, ''जैकी सर के साथ काम करना मजेदार अनुभव था, वो खुद में एक किरदार हैं। जब भी कोई भावनात्मक सीन होता, तो उससे पहले वो माहौल को हल्का करने के लिए मजाक कर देते और कहते, 'रेडी है भिडू?' उनकी ये 'भ‍िडू' वाली एनर्जी सेट पर हमेशा मस्ती और जोश बनाए रखती थी।''

मजेल ने कहा, ''हम दोनों खाने के शौकीन हैं, इसलिए मेरी उनसे अच्छी दोस्ती हो गई। मैं गुजराती हूं और जैकी सर भी आंशिक रूप से गुजराती हैं, तो मैंने उन्हें कुछ पारंपरिक गुजराती स्नैक्स दिए, जो उन्हें बहुत पसंद आए।''

24 जुलाई को अमेजन एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम

मजेल ने आगे कहा, ''वहीं दूसरी ओर, सुनील सर बहुत शांत, गंभीर और गहराई से भरे हुए इंसान हैं। उन्हें काम करते देखना और उनका तरीका समझना एक बड़ी सीख थी। सबसे बड़ी बात मैंने सुनील सर और जैकी सर दोनों से सीखी, वो यह है कि चाहे आप कितने भी आगे क्यों न बढ़ जाएं, हमेशा जमीन से जुड़े रहना चाहिए और लगातार अपने काम को बेहतर बनाने की कोशिश करते रहना चाहिए। आपको हमेशा सीखते रहना चाहिए। मैं ये सीख अपने जीवन में उतार चुकी हूं।''

Advertisment

'हंटर 2 : टूटेगा नहीं, तोड़ेगा' में मजेल व्यास 'पूजा' नाम का किरदार निभा रही हैं। ये शो 24 जुलाई को अमेजन एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम होगा।

Advertisment
Advertisment