Advertisment

Val Kilmer Death: मशहूर हॉलीवुड अभिनेता ‘बैटमैन’ वैल किल्मर, एक्टर ने 65 की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

बैटमैन’ फेम हॉलीवुड अभिनेता वैल किल्मर का 65 वर्ष में निधन हो गया। न्यूयॉर्क टाइम्स में छपी एक खबर के अनुसार अभिनेता के निधन की पुष्टि उनकी बेटी मर्सिडीज किल्मर ने किया है। वह निमोनिया से पीड़ित थे। 

author-image
YBN News
ValKilmerDeath

ValKilmerDeath Photograph: (ians)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बैटमैन’ फेम हॉलीवुड अभिनेता वैल किल्मर का 65 वर्ष में निधन हो गया। न्यूयॉर्क टाइम्स में छपी एक खबर के अनुसार अभिनेता के निधन की पुष्टि उनकी बेटी मर्सिडीज किल्मर ने किया है। वह निमोनिया से पीड़ित थे।

यह भी पढ़ें: Film ‘द भूतनी’ के सेट पर अभिनेत्री पलक तिवारी को मिला था खास दोस्त, शूटिंग खत्म होते ही हुई  उसकी मौत

1990 के दशक में हॉलीवुड कलाकारों में से एक 

कैलिफोर्निया में जन्में अभिनेता ने अपने अभिनय की पढ़ाई एक्टिंग स्कूल जुइलियार्ड से की थी।अभिनेता वैल किल्मर 1990 के दशक में हॉलीवुड के सबसे प्रमुख कलाकारों में से एक थे। वैल किल्मर के साल 2014 में गले के कैंसर का पता चला था। हालांकि, वह कैंसर से ठीक हो चुके थे। निमोनिया की वजह से उनका निधन हो गया। उन्होंने लॉस एंजिल्स में अंतिम सांस ली।

यह भी पढ़ें: Actor Amol Parashar को थाईलैंड यात्रा के दौरान पैर में लगी चोट, बताया अब क्या है हाल 

कॉमेडी फिल्मों में शानदार अभिनय

Advertisment

वैल के फिल्मी करियर पर नजर डालें तो किल्मर को 'बैटमैन' और 'द डोर्स' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। वह अपने लंबे बाल और लुक्स के लिए भी खासा जाने जाते थे। किल्मर ने 1984 में आई फिल्म ‘टॉप सीक्रेट’ के साथ अभिनय जगत की दुनिया में कदम रखा था। कॉमेडी फिल्मों में शानदार अभिनय कर फिल्मी दुनिया में एक बेहतर मुकाम हासिल की।

अभिनेता ‘टॉप सीक्रेट’, ‘रियल जीनियस’ के साथ एक्शन फिल्म ‘टॉप गन’ और ‘विलो’, ‘द घोस्ट एंड द डार्कनेस’, ‘द सेंट’, ‘द प्रिंस ऑफ इजिप्ट’, ‘अलेक्जेंडर’ जैसी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। इससे पहले वह कॉमेडी शो ‘रियल जीनियस’ में दिखाई दिए थे। उन्हें 1986 की हिट ‘टॉप गन’ में अभिनेता टॉम क्रूज के सह-कलाकार के रूप में पहचान मिली।

वैल किल्मर 1995 में आई ‘बैटमैन फॉरेवर’ से छा गए। अभिनेता की अंतिम रिलीज साल 2022 में आई ‘टॉप गन: मेवरिक’ थी, जिसमें वह अभिनेता टॉम क्रूज के साथ दिखाई दिए थे।

Advertisment

यह भी पढ़ें:  Actress मृणाल ठाकुर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कीं अपने 'बचपन की यादें', पापा दिखे साथ

लंबे बाल और गुड लुक्स 

वैल रॉकस्टार की तरह लंबे बाल और गुड लुक्स के लिए जाने जाते थे। कॉमेडी फिल्मों में एक्टिंग कर उन्होंने इंडस्ट्री में पहचान बनाई थी। ‘टॉप सीक्रेट! ‘, ‘रियल जीनियस’ (1985) के साथ-साथ एक्शन फिल्म ‘टॉप गन’ (1986) और ‘विलो’ (1988) में अपनी सधी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहे।

यह भी पढ़ें: Empuran controversy : फिल्म रिलीज के बाद से विवादों में घिरी मोहनलाल स्टारर फिल्म में लगेंगे 24 कट 

आईएएनएस।

Advertisment
Advertisment