/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/21/MzyajVlcFHEASTnSfW4w.jpg)
Photograph: (X)
केंद्र सरकार ने Republic Day Parade 'ऐट होम (जलपान) कार्यक्रम और 'बीटिंग द रिट्रीट' समारोह के मद्देनजर सरकारी कार्यालयों को समय से पहले बंद करने की घोषणा की। कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार, 23 जनवरी को 'फुल ड्रेस रिहर्सल' और 28 जनवरी को 'विशेष शो' के लिए कुछ कार्यालय भी बंद रहेंगे। मंत्रालय ने उन इमारतों के नामों का उल्लेख करते हुए सूची साझा की है, जो समारोहों के लिए जल्द बंद हो जाएंगे।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/21/PI4dxdZS6Qzi86Sbt9pQ.jpg)
American President ट्रंप बोले, 20 जनवरी का दिन 'लिबरेशन डे', अब अमेरिका के अच्छे दिनों की शुरुआत
फुल ड्रेस रिहर्सल के लिए बंद रहेंगे यह आफिस
आदेश में कहा गया है कि गुरुवार के 'फुल ड्रेस रिहर्सल के लिए साउथ ब्लॉक, नॉर्थ ब्लॉक, वायु भवन, उद्योग भवन, निर्माण भवन और शास्त्री भवन सहित अन्य सरकारी कार्यालय 22 जनवरी को शाम साढ़े छह बजे बंद हो जाएंगे और 23 जनवरी को अपराह्न एक बजे तक बंद रहेंगे। रक्षा भवन, राष्ट्रीय स्टेडियम, कश्मीर हाउस, संचार भवन, नेशनल मीडिया सेंटर, भारतीय स्टेट बैंक, भारतीय रिजर्व बैंक, भारत निर्वाचन आयोग और संघ लोक सेवा आयोग भवन स्थित कार्यालय भी इसका पालन करेंगे।
Gaza Ceasefire: युद्ध विराम के बाद खुशी का माहौल, दोनों पक्षों ने कैदियों को किया रिहा
'ऐट होम' (जलपान) कार्यक्रम
केंद्र सरकार के सभी मंत्रालयों/विभागों को जारी आदेश में कहा गया है कि गणतंत्र दिवस, 26 जनवरी के लिए ये और अन्य सरकारी कार्यालय 25 जनवरी को अपराह्न एक बजे बंद हो जाएंगे और इसके अगले दिन अपराह्ल एक बजे तक बंद रहेंगे। गणतंत्र दिवस पर 'ऐट होम' (जलपान) कार्यक्रम के लिए, चुनिंदा इमारतों में स्थित सरकारी कार्यालय 25 जनवरी को अपराह्न एक बजे बंद हो जाएंगे और 28 जनवरी को शाम साढ़े सात बजे तक बंद रहेंगे।
Gaza Ceasefire: युद्धविराम के बाद इसराइल ने भारत को क्यों कहा थैंक्यू ?
‘बीटिंग द रिट्रीट’ समारोह
जल्द बंद होने वाली इमारतों की एक विस्तृत सूची साझा करते हुए आदेश में यह कहा गया है। आदेश में कहा गया है कि ‘बीटिंग द रिट्रीट’ समारोह के सिलसिले में एक 'विशेष शो' के कारण, साउथ ब्लॉक, नॉर्थ ब्लॉक, वायु भवन, सेना भवन, डीआरडीओ भवन, रेल भवन और संसद भवन परिसर 28 जनवरी को शाम चार बजे बंद हो जाएंगे और उस दिन शाम साढ़े सात बजे तक बंद रहेंगे। इसमें कहा गया है कि 29 जनवरी को 'बीटिंग द रिट्रीट' समारोह के लिए, चुनिंदा इमारतों में स्थित सरकारी कार्यालय उस दिन दोपहर 12 बजे बंद हो जाएंगे और शाम साढ़े सात बजे तक बंद रहेंगे।