/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/03/1ASnMVWYwFJr1Ufme7Vx.jpg)
फरीदाबाद। वाइबीएन संवाददाता। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी रविवार को फरीदाबाद जिले में पधार रहे हैं। उनके आगमन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद हैं। सीएम के मीडिया संयोजक मुकेेश वशिष्ठ ने बताया कि मुख्यमंत्री रविवार दोपहर को चंडीगढ़ के राजेंद्रा पार्क हेलीपैड से 12.30 बजे चलेंगे। उनका हेलिकॉप्टर सेक्टर-12 फरीदाबाद मेंं 1.40 बजे पहुंचेगा। वे सबसे पहले सेक्टर-12 लघु सचिवालय परिसर में फरीदाबबाद महानगर डवलपमेंट अथॉरिटी (एफएमडीए) की बैठक में फरीदाबाद के लंबित विकास कार्यों पर चर्चा करेंगे। इसके बाद वे डबुआ सब्जी मंडी में शाम पांच बजे आयोजित की जा रही जनआभार रैली को संबोधित करेंगे।
विधायक सतीश फागना करवा रहे रैली, कृष्णपाल होंगे मुख्यअतिथि
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/03/eiXNW9nZb7988NH92k60.jpg)
बता दें, यह जनआभार रैली एनआइटी क्षेत्र के विधायक सतीश फागना द्वारा आयोजित की जा रही है। इस रैली को सफल बनाने के लिए विधायक सतीश फागना काफी समय से पसीना बहा रहे थे। वे यह रैली केंंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर की अध्यक्षता में करने जा रहे हैं और उन्होंने रैली को सफल बनाने के लिए जिले के सभी विधायक, पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से सहयोग करने की अपील भी की थी। देखने की बात यह है कि सतीश फागना अपने विधानसभा क्षेत्र में आयोजित इस पहली रैली को कितना यादगार बना पाएंगे। इसी रैली में मुख्यमंत्री महाग्राम योजना के अंतर्गत धौज गांव में सीवरेज की आधारशिला भी रखेंगे।
पूर्व विधायक ने समस्याएं सुलझाने की मांग रखी
उधर, इस रैली को लेकर पूर्व विधायक नगेंद्र भड़ाना ने कहा कि मैं अपने क्षेत्र की जनता की तरफ से मुख्यमंत्री का आभार प्रकट करता हूं। साथ ही आशा करता हूं कि वे क्षेत्र के मौजूदा जनप्रतिनिधि सतीश फागना स्थानीय समस्याओं के निराकरण के लिए पूरी ईमानदारी के साथ अपनी बात रखेंगे और जनता जिन भी समस्याओं से जूझ रही है, उनका शीघ्र समाधान करा पाएंगे।
cm haryana | CM of haryana
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)