/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/03/jqg9BxpQb5dTlmAkpwVC.jpg)
Photograph: (Google)
संभल, वाईबीएन नेटवर्क।Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में एक दिल दहला देने वाला बीमा घोटाला सामने आया है, जिसमें बीमा क्लेम हड़पने की नीयत से एक दिव्यांग की हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में बीमा धोखाधड़ी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। शातिरों ने दिव्यांग के नाम पर पांच बीमा पॉलिसी कराईं, जिनकी कुल राशि 50.68 लाख रुपये थी। 31 जुलाई 2024 को दिव्यांग की साजिशन हत्या कर दी और उसे सड़क हादसे का रूप देकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
बीमा पॉलिसी एडवाइजर निकला मास्टर माइंड
पुलिस जांच में सामने आया कि इस साजिश का मास्टरमाइंड एक बैंक बीमा पॉलिसी एडवाइजर है, जिसने बदायूं जिले के बिसौली थाना क्षेत्र के ढिलवारी गांव निवासी युवक के साथ मिलकर योजना बनाई थी। युवक को अपने बेटे की शादी के लिए पैसों की जरूरत थी, इसलिए वह इस योजना में शामिल हो गया। हत्या को अंजाम देने के लिए दिव्यांग को शराब पिलाकर पहले कार से कुचला गया, फिर उसकी सिर पर हथौड़ा मारकर शातिरों ने दिव्यांग की मौत होने की तसल्ली की। घटना के बाद मुख्य आरोपी ने बीमा क्लेम में से 15.68 लाख रुपये की राशि खुद हड़प ली। पुलिस का कहना है कि गिरोह के अन्य सदस्यों और इससे जुड़े बीमा कंपनियों के नेटवर्क की भी जांच की जा रही है।