Advertisment

Kareena Kapoor के ग्लैमरस अंदाज ने जीता फैन्स का दिल, गाउन में लगीं बार्बी डॉल जैसी खूबसूरत

आईफा के दौरान करीना ने ग्रीन कार्पेट पर अपना जलवा बिखेरा। सिल्वर और ब्लू कलर के शिमरी गाउन में करीना बार्बी डॉल की तरह खूबसूरत लग रहीं थीं। गाउन पहनकर बेबो ने खूब पोज दिए। 

author-image
Pratiksha Parashar
kareena kapoor
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

एक्ट्रेस करीना कपूर अपने स्टाइल और फैशन सेंस को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। वे अपने ग्लैमरस अंदाज के लिए जानी जाती हैं। आईफा अवॉर्ड 2025 में भी करीना का जलवा देखने को मिला। आईफा के दौरान करीना ने ग्रीन कार्पेट पर अपना जलवा बिखेरा। सिल्वर और ब्लू कलर के शिमरी गाउन में करीना बार्बी डॉल की तरह खूबसूरत लग रहीं थीं। गाउन पहनकर बेबो ने खूब पोज दिए। 

Advertisment

kareena kapoor

करीना का गाउन सोशल मीडिया पर छाया

आईफा अवॉर्ड 2025 में करीना कपूर खान बेहद ग्लैमरस अंदाज में नजर आईं। बेबो टोनी वार्ड के कॉउचर में नजर आईं। गाउन में पीछे की तरफ शानदार फ्लेयर था, वहीं सामने की तरफ एक स्लिट था, जो उनके लुक को एलीगेंट बना रहा था। करीनाका ग्रीन कार्पेट लुक काफी पसंद किया जा रहा है।  करीना की स्टाइलिंग और एलीगेंस को लेकर उन्हें जमकर तारीफें मिल रही हैं। सोशल मीडिया पर उनका सिल्वर गाउन वाला लुक काफी चर्चाओं में रहा। 

Advertisment

सिंपल मेकअप और खूबसूरत नेकलेस 

खूबसूरत गाउन के ऊपर करीना ने मिनिमल मेकअप रखा। उन्होंने न्यूड लिपस्टिक और सटल आईशैडो लगाया। इसके साथ आईलाइनर और मस्कारा से आंखों को और भी ज्यादा खूबसूरत बनाया। हेयरस्टाइल की बात करें तो करीना ने खुले बाल रखे थे। ऑफ शोल्डर गाउन पर बेबो ने सिल्वर नेकलेस पहना था, जो बेहद खूबसूरत लग रहा था। हाथों में मैचिंग का ब्रेसलेट और एक अंगूठी थी, जो उनके रॉयल अंदाज को सूट कर रही थी। 

Advertisment

सुर्खियों में करीना कपूर

आईफा अवॉर्ड के दौरान करीना ने जमकर लाइमलाइट लूटी। मरून साड़ी लुक से बेबो का रॉयल अंदाज झलक रहा था, तो वहीं सिल्वर गाउन में वे किसी राजकुमारी की तरह खूबसूरत लग रहीं थीं। इसके अलावा आईफा के दौरान करीना और शाहिद के मिलने का वीडियो भी सुर्खियो में है। जिसे लेकर करीना कपूर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। 

यह भी पढ़ें: Eid 2025: इफ्तार पार्टी के लिए Kareena Kapoor से लें आउटफिट आईडिया

Advertisment
Advertisment