/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/19/JO59BXjhy2EMV4dOAvvC.jpg)
सान्या मल्होत्रा स्टारर फिल्म मिसेज सुर्खियों में है। हर तरफ फिल्म की चर्चाएं हो रही हैं। मिसेज फिल्म में सान्या मल्होत्रा ने एक हाउसवाइफ का रोल निभाया है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। फिल्म को जबरदस्त मिल रहा है। फिल्म की सक्सेस पर सान्या मल्होत्रा ने पार्टी रखी, जिसमें बॉलीवुड जगत की कई हस्तियां शामिल हुईं। पार्टी में सानिया मल्होत्रा ने स्ट्रैपलेस ड्रेस पहनकर लाइमलाइट लूटी।
यह भी पढ़ें; देसी गर्ल Priyanka Chopra ने भाई की शादी में खूबसूरत ड्रेस पहन लूटी महफिल
सान्या का ग्लैमरस अंदाज
मिसेज फिल्म की सक्सेस पार्टी में सान्या मल्होत्रा ने स्ट्रेपलैस ड्रेस पहनी। मैटेलिक फिनिश की ड्रेस सान्या के ऊपर बेहद खूबसूरत लग रही थी। इस ग्लैमरस ड्रेस के साथ सान्या ने ब्लैक कलर के बूट्स पहने। उन्होंने हेयरस्टाइल को सिंपल रखते हुए स्लीक बन बनाया था। उनके यूनीक ईयररिंग्स ने सबका ध्यान खींचा। सिंपल लुक में भी सान्या बेहद ग्लैमरस लग रही थीं।
सान्या ने लूटी लाइमलाइट
मिसेज फिल्म में जहां सान्या ने साधारण हाउसवाइफ का रोल निभाया है। वे फिल्म में बेहद सिंपल लुक में नजर आती हैं, जो प्रॉपर मिडिल क्लास की बहू की तरह है। फिल्म में जहां सान्या बेहद सिंपल नजर आई हैं, वहीं पार्टी में उन्होंने ग्लैमरस बनकर लाइमलाइट लूटी।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/19/bnn6jb2lX6Jv8RGhzbnt.jpg)
ब्लैक ड्रेस में छायीं वामिका गब्बी
मिसेज फिल्म की सक्सेस पार्टी में शामिल होने के लिए एक्ट्रेस वामिका गब्बी भी पहुंची। वामिका ने ब्लैक कलर की शॉर्ट ड्रेस पहनी थी, जो बेहद खूबसूरत लग रही थी। वामिका ने नो मेक अप लुक रखा था। इसमें वे हेयरस्टाइल भी सिंपल रखा था। सोशल मीडिया पर उनका लुक वायरल हो रहा है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/19/9gei4Ycoxczz650S1GUl.jpg)
मिसेज फिल्म और सान्या मल्होत्रा
मिसेज फिल्म में सान्या मल्होत्रा ने अपनी दमदार एक्टिंग से सबका दिल जीत लिया है। ये से दर्शकों का दिल जीत लिया है। यह फिल्म वुमेन सेंट्रिक स्टोरी है, जिसमें एक हाउसवाइफ खुद की पहचान और आत्मनिर्भरता की तलाश को दर्शाती है। ये महिलाओं की भूमिका पर एक महत्वपूर्ण संदेश देती है। फिल्म की जमकर तारीफ हो रही है। आपको बता दें कि सान्या मल्होत्रा दंगल, बधाई दो और पगलैट जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)