Advertisment

शादी के लिए परफेक्ट हैं Shraddha Kapoor के ये आउटफिट, पहनकर लगेंगी ग्लैमरस

Shraddha Kapoor Dress: शादी-पार्टी में हर लड़की सबसे खास दिखना चाहती है। पार्टी वियर ड्रेस पहनने के लिए कई ऑप्शन हैं, लेकिन अगर आप सबसे सुंदर और ग्लैमरस दिखना चाहते हैं तो श्रद्धा कपूर के आउटफिट आईडियाज को फॉलो कर सकते हैं।

author-image
Pratiksha Parashar
shraddha kapoor
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क।

Shraddha Kapoor Dress: इन दिनों शादी का सीजन चल रहा है। शादी-पार्टी में हर लड़की सबसे खास दिखना चाहती है। पार्टी वियर ड्रेस पहनने के लिए कई ऑप्शन हैं, लेकिन अगर आप सबसे सुंदर और ग्लैमरस दिखना चाहते हैं तो श्रद्धा कपूर के आउटफिट आईडियाज को फॉलो कर सकते हैं। श्रद्धा कपूर का ड्रेसिंग सेंस काफी अच्छा माना जाता है। वे हर लुक में बेहद खूबसूरत नजर आती हैं। आप उनके लुक्स को फॉलो कर सकते हैं।

सिंपल साड़ी लुक

श्रद्धा कपूर अक्सर साड़ी पहनें नजर आती हैं। ऑफ व्हाइट साड़ी में श्रद्धा का लुक बेहद शानदार लग रहा है। उनका लुक सिंपल है। श्रद्धा ने सिंपल साड़ी के साथ सिल्वर ब्लाउज पहना है और सिल्वर पर्स कैरी किया है। इसमें उन्होंने ज्वेलरी में भी सिर्फ ईयर रिंग्स पहन रखे हैं। श्रद्धा कपूर ने अपने शॉर्ट हेयर को खुला रखा है।

लहंगा

श्रद्धा कपूर ने लाइट पिंक रिंग का लहंगा पहना है। इसमें उन्होंने लंबे बालों को खुला रखा है। श्रद्धा ने गले में सिंपल नेकलेस और कानों में सिंपल ईयररिंग्स के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया है। आंखों में काजल है और बोल्ड आई मेक अप है। अगर आप सिंपल और हटकर दिखना चाहते हैं तो ऐसे आउटफिट और लुक को ट्राई कर सकते हैं।  

Advertisment

यह भी पढ़ें: Fashion: संगीत में दिखना हैं स्टनिंग तो ट्राई करें एक्ट्रेसेस के ये सीक्वेंस आउटफिट

मिनी ड्रेस   

अगर आप ग्लैमरस और बोल्ड दिखना चाहते हैं, तो श्रद्धा की तरह डिजाइनर रेड ड्रेस पहन सकते हैं। श्रद्धा की ये ड्रेस खूबसूरत होने के साथ-साथ डीसेंट भी है। ये साड़ी और लहंगे के मुकाबले काफी लाइट भी है। ऐसी ड्रेस में आप सबसे हटकर नजर आएंगे। 

Advertisment

स्त्री लुक

श्रद्धा का स्त्री लुक काफी पसंद किया गया था। फिल्म के प्रमोशन के दौरान श्रद्धा लंबी चोटी और साड़ी में नजर आईं थीं। साड़ी पर लंबी चोटी वाला लुक 80 के दशक की अभिनेत्रियों की याद दिलाता है। साड़ी के ऊपर बिंदी, नाक में नोजरिंग और कानों के झुमके उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं। 

Advertisment

यह भी पढ़ें: Shraddha Kapoor की झुकीं नजरों ने चुराई लाइमलाइट, ब्लैक ड्रेस में लगीं ‘हुस्न की परी’

सिंपल सूट पर मराठी लुक

श्रद्धा कपूर मराठी मुल्गी के रूप में भी चर्चित हैं। वे अक्सर मराठी आउटफिट में अपनी तस्वीरें पोस्ट करती हैं। उन्होंने खूबसूरत सलवार सूट के ऊपर बॉर्डर वाला दुपट्टा डाल रखा है। सिंपल लुक के साथ उन्होंने झुमके और मराठी नथ पहन रखी है, जो उनकी खूबसूरती को बढ़ा रहे हैं। 

यह भी पढ़ें: Radhika Merchant ने दोस्त की शादी में लगाए ठुमके, लुक्स पर मर मिटे फैन्स

Advertisment
Advertisment