Advertisment

10 AC chori: राज्य कर विभाग की टीम ने पकड़े 10 AC ड्राइवर ने ही किए चोरी, ड्राइवर पर FIR दर्ज

राज्य कर विभाग की टीम ने मोहन नगर इलाके में टैक्स चोरी कर ले जाए जा रहे वाहन को जब्त कर लिया। वाहन में tax चोरी के 10 AC बरामद हुए हैं। लेकिन वाहन के ड्राइवर ने 10 AC चोरी भी कर लिए। साहिबाबाद थाने में FIR दर्ज कराई गई है।

author-image
Neeraj Gupta
Sales tax
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ट्रांस हिंडन, बाईबीएन संवाददाता। गाजियाबाद राज्य कर विभाग की टीम ने मोहन नगर इलाके में टैक्स चोरी कर ले जाए जा रहे वाहन को जब्त कर लिया। वाहन में tax चोरी के 10 AC बरामद हुए हैं। लेकिन वाहन के ड्राइवर ने 10 AC चोरी भी कर लिए। साहिबाबाद थाने में FIR दर्ज कराई गई है। 

Moradabad के व्यापारियों ने GST और नगर निगम की उत्पीड़न विरोधी नीति को पहुंचाया CM Yogi तक

थाना साहिबाबाद में दी तहरीर में विनीत कुमार सहायक आयुक्त, राज्य कर सचल दल प्रथम इकाई गाजियाबाद ने कहा कि 11 अप्रैल को मोहननगर स्थित कार्यालय सचल दल प्रथम इकाई गाजियाबाद राज्य कर विभाग में जांच हेतु वाहन DLILAJ3789 को रोका गया। वाहन में 10 पीस एयर कंडीशनर भौतिक सत्यापन पर लोड पाए गए थे। वाहन में विभागीय कार्यवाही करते हुए 14 अप्रैल को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। चूंकि वाहन को चालक उमेश पुत्र मुन्ना लाल एफ-27 गली नं 4 खजूरी खास दिल्ली की अभिरक्षा में खडा किया गया है तथा वाहन चालक ही प्रथम दृष्टया वाहन एवं माल का स्वामी होता है, इसलिए कारण बताओ नोटिस वाहन चालक उमेश को प्राप्त कराने हेतु कार्यालय में बुलाया गया। वाहन चालक के कार्यालय में न आने की दशा में वाहन पर नोटिस को चस्पा किया गया। नोटिस चस्पा करते समय चालक वाहन पर उपस्थित नहीं पाया गया। तथा वाहन में लोड माल 10 पीस एयर कंडीशनर भी वाहन में नहीं पाए गए। वाहन में लोड माल राज्य कर भवन मोहननगर परिसर के कैम्पस से चोरी किया गया है। 

Ghaziabad- फ्लैट में रहना हुआ महंगा, सरकार ने लगाया 18% GST

सुपुर्दगी में दिए वाहन के ड्राइवर ने ही 10 AC चोरी कर लिए

विनीत कुमार सहायक आयुक्त, राज्य कर सचल दल प्रथम इकाई गाजियाबाद ने कहा कि वाहन को पकड़कर ड्राइवर की सुपुर्दगी में माल समेत देने का प्रावधान है। इसलिए वाहन माल समेत ड्राइवर उमेश को दे दिया था। लेकिन वाहन तो मोहन नगर चेक पोस्ट पर खड़ा है और ड्राइवर लापता हो गया है। वाहन से 10 AC भी गायब हैं। इसलिए 10 AC चोरी करने की रिपोर्ट ड्राइवर उमेश के खिलाफ थाना साहिबाबाद में दर्ज कराई गई है। 

ghaziabad news ghaziabad latest news ghaziabad dm Ghaziabad administration
Advertisment
Advertisment