Advertisment

3 Baar Talaak: दहेज में 20 लाख नहीं दिए उत्पीड़न, फिर तीन बार बोल दिया तलाक, दूसरी के चक्कर में पत्नी को घर से निकाला

थाना टीला मोड़ क्षेत्र में एक विवाहिता को शादी के बाद दहेज में 20 लाख रुपए की मांग पूरी नहीं हुई तीन बार पति ने तलाक बोलकर छुट्टी प ली। साहिबाबाद क्षेत्र में शादी के बाद दूसरी औरत के चक्कर में बीबी को मारपीट कर घर से निकाल दिया।

author-image
Neeraj Gupta
Teela moad
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ट्रांस हिंडन, बाईबीएन संवाददाता। थाना टीला मोड़ क्षेत्र में एक विवाहिता को शादी के बाद दहेज में 20 लाख रुपए की मांग पूरी नहीं हुई तीन बार पति ने तलाक बोलकर छुट्टी प ली। साहिबाबाद क्षेत्र में शादी के बाद दूसरी औरत के चक्कर में बीबी को मारपीट कर घर से निकाल दिया। 

Moradabad: दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता से की मारपीट ,पति सहित 6 पर मुकदमा दर्ज

थाना टीला मोड में दी तहरीर में कहा कि नासिर हुसैन पुत्र गनी खान निवासी मकान नं 682 रघुवीर इन्कलेव पसौंडा ने कहा कि मैने अपनी लडकी नर्गिस का निकाह 24.07.2020 को आमिर पुत्र अब्बास अली निवासी मुखिया पार्किंग के सामने रघुवीर एन्कलेव साहिबाबाद गाजियाबाद के साथ मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार किया था। शादी के बाद नर्गिस मेरे पास रहकर पढाई कर रही है। जिससे मैने उसकी रुकसती नही की थी, इस बीच में इस रिश्ते में कुछ नरमा गर्मी भी पेश आई। इसके बाद मेरी लडकी के ससुराल वालों ने कोई बात नही की, जबकि हमने अब्बास से कई बार मोबाइल पर बात करने की कोशिश की नर्गिस के शौहर ने मेरी लडकी को बताया कि यह शादी जबरदस्ती हुई है जबकि में किसी से मोहब्बत करता हूं इसके बाद इन लोगों ने न तो मेरा फोन उठाया और न ही नर्गिस का। अभी 4 अप्रैल को जब वह अपने घर पर नहीं था तब आमिर पुत्र अब्बास अली, अब्बास पुत्र फतेह‌द्दीन उर्फ सुंडा, उम्मेद पुत्र फतेहद्दीन उर्फ सुंडा, शोएव पुत्र उम्मेद अली, जुल्लो पत्नी अब्बास अली मेरे घर मे जबरन घुसे मेरी लडकी नर्गिस व मेरी पत्नी असमिला के साथ गाली गलौज मारपीट की कुछ पेपर पर जबरन साइन कराये और 20 लाख की मांग रखी जिसका मेरी बेटी और मेरी पत्नी ने विरोध किया और उन्हें डराकर व 3 बार तलाक कहकर रिश्ता खत्म करके घर से चले गये। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

Ghaziabad Crime: दहेज की मांग के लिए वर्षों तक दो बेटियों की मां पर जुल्म ढहाया, 6 पर FIR

Case 2: दूसरी औरत के लिए पत्नी का उत्पीड़न, घर से निकाला

Advertisment

पुलिस आयुक्त गाजियाबाद को दी तहरीर में निम्मो पुत्री मुस्तकीम, निवासी-न्यू हिण्डन विहार, अर्थला, मोहननगर, थाना साहिबाबाद जिला गाजियाबाद ने कहा कि उसकी शादी दिनांक 22.11.2020 को शादाब पुत्र साहब, निवासी-नियर इकरा लाज, माबूदनगर, थाना दिल्ली गेट, अलीगढ़ के साथ सम्पन्न हुई थी। शादी के समय अपनी हैसियत से अधिक दान दहेज देकर शादी सम्पन की थी, उसका पति शादाब शादी से पूर्व किसी अन्य लड़की से प्रेम सम्बन्ध बनाया हुआ था। यह बात पता चली तो उसने अपने पति से इस बात का विरोध किया तो पति ने उसी समय बहुत मारा पीटा। इस बात पर उसकी सास अफसरी, ससुर साहब ने ताना देते हुए कहा कि एक तो दहेज में हमारी पसन्द का कुछ नहीं लाई है, इससे बेहतर तो हम अपने लड़के की शादी उसकी पसंद से कर देते तो अच्छा रहता। छोटा देवर साजिद उसके साथ अश्लील हरकत करता है तथा नहाते में दरवाजा खोलते हुए देखता है और कपडे बदलते हुए भी देखता रहता है। वर्ष 2023 में 9 माह की गर्भवती थी, तब उसकी सास अफसरी, ससुर साहब, पति शादाब, ननद रुबी ने मारपीट कर यह कहकर घर से निकाल दिया कि तेरे बच्चे का अस्पताल का खर्चा तेरे घर वाले उठाएगे। अब पता चला है कि पति शादाब ने दूसरी लड़की से शादी कर ली है जबकि उसके पति का अभी तक तलाक नहीं हुआ है। शादाब अब उसे फोन पर तीन तलाक देने की भी धमकी दे रहा है और बिना बताये दूसरी शादी कर ली है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

ghaziabad police ghaziabad news ghaziabad latest news
Advertisment
Advertisment