Advertisment

Moradabad: दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता से की मारपीट ,पति सहित 6 पर मुकदमा दर्ज

Moradabad: कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लालापुर पीपलसाना निवासी एक विवाहिता ने ससुराल पक्ष पर दहेज की मांग को लेकर उत्पीड़न और मारपीट का गंभीर आरोप लगाया है।

author-image
Anupam Singh
वाईबीएन

Photograph: (MORADABAD )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लालापुर पीपलसाना निवासी एक विवाहिता ने ससुराल पक्ष पर दहेज की मांग को लेकर उत्पीड़न और मारपीट का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पति समेत 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

मारपीट की और घर से निकाला 

ग्राम लालापुर पीपलसाना निवासी सरिता ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी साल 2019 में संदीप कुमार निवासी ग्राम तारापुर बलवापुर, थाना नौगांवा सादात (अमरोहा) के साथ हुई थी। सरिता के मुताबिक, शादी में उसके पिता ने  हैसियत के अनुसार दान-दहेज दिया, लेकिन शादी के बाद तीन बेटियां होने पर पति संदीप, सास शुद्धा, देवर दीपक और अर्जुन, ननद अंजली का व्यवहार बदल गया।

पीड़िता का आरोप है कि 8 अप्रैल को दहेज की मांग को लेकर ससुराल पक्ष ने सरिता के साथ मारपीट की और घर से निकाल दिया, साथ ही  धमकी दी और कहा की यदि वह अपने मायके से रुपये नहीं लाई तो उसे फाँसी पर लटका देंगे। 9 अप्रैल को जब सरिता अपने मायके में थी, तभी ससुराल पक्ष वहां पंहुचा और दोबारा सरिता  के साथ मारपीट करने लगे।  पीड़िता की चीख पुकार सुनकर उसकी मां और भाभी मौके पर पहुंचीं, जिसके बाद  ससुराल वाले जान से मरने की धमकी देकर फरार हो गए।

घटना के बाद पीड़िता गंभीर हालत में थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने पति संदीप, सास शुद्धा, देवर दीपक और अर्जुन, ननद अंजली समेत कुल छह लोगों के खिलाफ IPC की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है ।  

Advertisment

यह भी पढ़ें:Forest news : केमिकल डालकर विहान बोर्ड प्राइवेट लिमिटेड ने सुखा दिया हरे पेड़ों को !

यह भी पढ़ें: व्यापारियों के समर्थन में उतरे विधायक, बोले अब नहीं चलेगा बुलडोजर

यह भी पढ़ें:सनी देओल की फिल्म जाट को लेकर मुरादाबाद में मचा गदर

यह भी पढ़ें: Moradabad: जोश में होश खो बैठे बीजेपी विधायक व समर्थक, नहीं लगाया हेलमेट

Advertisment
Advertisment