Advertisment

अनुराग कश्यप की फिल्म "फुले" पर सेंसर बोर्ड की रोक के खिलाफ गाजियाबाद में 'आप' का प्रदर्शन

Ghaziabad: जिला अध्यक्ष निमित्त यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा। पार्टी ने मांग की कि समाज सुधारक ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले के जीवन पर आधारित इस फिल्म से तत्काल रोक हटाई जाए।

author-image
Deepak Sharma
अनुराग कश्यप की फिल्म 'फुले' पर सेंसर बोर्ड की रोक के खिलाफ गाजियाबाद में 'आप' का प्रदर्शन
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता। फिल्मकार अनुराग कश्यप से जुड़ा एक और विवाद सामने आ गया है। उनकी फिल्म फुले को सेंसर बोर्ड से अनुमति नहीं दिए जाने के विरोध में आम आदमी पार्टी ने आज पूरे उत्तर प्रदेश में विरोध प्रदर्शन किया। 

सामाजिक न्याय और शिक्षा पर आधारित है फिल्म "फुले"

जिला अध्यक्ष निमित्त यादव के नेतृत्व में गाजियाबाद में किए गए प्रदर्शन में बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता शामिल हुए। प्रदर्शन के बाद प्रशासनिक अधिकारियों के माध्यम से राष्ट्रपति को एक ज्ञापन दिया गया जिसमें फुले फिल्म पर रोक का विरोध किया गया। जिला अध्यक्ष निमित्त यादव ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले के जीवन पर बनी यह फिल्म सामाजिक सुधार और शिक्षा के प्रसार पर आधारित है। लेकिन केंद्र सरकार के अधीन आने वाले फिल्म सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म पर रोक लगा दी है।

यह भी पढ़ें: शॉर्ट सर्किट से बढ़ती आग की घटनाओं के बावजूद लापरवाही, दीवारों के भीतर बिछाए जा रहे बिजली के तार

उन्होंने कहा कि समाज सुधारक ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले ने समाज में छुआछूत, भेदभाव के खिलाफ संघर्ष किया है उनके बदौलत आज दलित और शोषित एवं वंचित समाज को बिना भेदभाव जीने का अधिकार मिला है। ऐसे महान समाज सुधारक पर बनी फिल्म पर रोक लगाने से समाज में गलत संदेश जा रहा है।

राष्ट्रपति से हस्तक्षेप की मांग

Advertisment

प्रशासनिक अधिकारियों के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजे ज्ञापन में आम आदमी पार्टी ने फिल्म पर तत्काल रोक हटाने की मांग की है।

Advertisment
Advertisment