Advertisment

Accident: क्रॉसिंग में सोसायटी की खुली रेलिंग से साईकिल समेत बच्ची बेसमेंट में गिरी, गंभीर जख्मी

क्रॉसिंग रिपब्लिक स्थित GH7 सोसायटी में शुक्रवार शाम सोसायटी निवासी एक बच्ची अनन्या साईकिल चलाते हुए पार्क के समीप टूटे हुए रेलिंग से नीचे बेसमेंट में जा गिरी जिससे बच्ची को गंभीर चोटें आई हैं।

author-image
Neeraj Gupta
एडिट
Crossing republic
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, बाईबीएन संवाददाता। क्रॉसिंग रिपब्लिक स्थित GH7 सोसायटी में शुक्रवार शाम सोसायटी निवासी एक बच्ची अनन्या साईकिल चलाते हुए पार्क के समीप टूटे हुए रेलिंग से नीचे बेसमेंट में जा गिरी जिससे बच्ची को गंभीर चोटें आई हैं।

Advertisment

Crime News : बस की टक्कर से बच्चा घायल, चालक फरार, परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज

रेलिंग

घटना की जानकारी लगते ही सोसायटी के गार्ड्स व पास मौजूद रेजिडेंट्स ने बच्ची को घायल अवस्था में तुरत उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल सर्वोदय पहुंचाया है जहां बच्ची का उपचार किया जा रहा है। सोसायटी निवासियों ने बच्ची के पापा विपुल वार्ष्णेय जो कि घटना के समय ऑफिस में थे उनको सूचित कर दिया गया है। निवासियों द्वारा सोसायटी AOA व मेंटेनेंस कंपनी निम्बस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।

Advertisment

Crime News:ठाकुरगंज पुलिस की संवेदनशीलता और तेजी से बची मासूम की मुस्कान, 3 साल का बच्चा 4 घंटे में सकुशल मिला

मेंटेनेंस कंपनी निम्बस पर लापरवाही बरतने का आरोप

निवासियों ने बताया कि टूटी हुई रेलिंग की जानकारी कंप्लेंट कर निवासियों ने 13 अप्रैल 2025 को ही AOA पदाधिकारियों को दे दी थी, लेकिन AOA प्रशासन व मेंटेनेंस कंपनी ने जानकारी मिलने के बावजूद इसको समय रहते ठीक नहीं किया और ना ही इस दुर्घटना संभावित स्थल के आसपास कोई सिक्योरिटी गार्ड की तैनाती की और ना ही कोई बैरिकेटिंग की थी जिसकी वजह से शुक्रवार को यह घटना हो गई।सोसायटी निवासी श्रीमती प्रगति शारदा, श्रीमती शहनाज खान, विवेक सैनी, सिद्धार्थ राय, सुनील सिंह, सुमित श्रीवास्तव, श्रीमती शालनी, आशुतोष गुप्ता, प्रहलाद कुमार, अजीत जायसवाल आदि ने जिम्मेदार लोगों व मेंटिनेंस कंपनी की लापरवाही के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

ghaziabad latest news ghaziabad news Ghaziabad news today
Advertisment
Advertisment