Advertisment

Accident- लाल कुआं पुल पर दो रोडवेज बसों की टक्कर, एक दर्जन से अधिक लोग घायल

बीती रात गाजियाबाद के लाल कुआं थाना क्षेत्र में दो रोडवेज की बसों में भिड़ंत हो गई जिसमें लगभग एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हुए, प्रारंभिक जांच में पुलिस ने पाया कि ड्राइवर को नींद आने के कारण यह हादसा हुआ।

author-image
Kapil Mehra
accident

Photograph: (बाईबीएन न्यूज नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता 

गाजियाबाद के लाल कुआं पुल पर बीती रात करीब 3:00 बजे एक बड़ा हादसा हो गया। हरदोई डिपो और गढ़ डिपो की दो रोडवेज बसों की आपस में जोरदार टक्कर हो गई, जिसके परिणामस्वरूप एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। इस हादसे से दोनों बसों में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया। 

नींद आने से हुआ हादसा 

हरदोई डिपो के कंडक्टर अनुराग प्रताप सिंह ने बताया कि उनकी बस, जिसे चालक अजय प्रताप चला रहे थे, लाल कुआं पुल पर पहुंची थी। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आ रही गढ़ डिपो की बस ने उनकी बस को जोरदार टक्कर मार दी। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, गढ़ डिपो के चालक को नींद की झपकी आने के कारण यह हादसा हुआ प्रतीत होता है।

यह भी पढ़ें - जे० रविंदर गोड ने संभाली कमान, भ्रष्टाचार पर सख्ती का ऐलान

फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार

घायलों को हॉस्पिटल भेजा 

हादसे की सूचना मिलते ही वेवसिटी थाना प्रभारी और लालकृष्ण चौकी प्रभारी तुरंत मौके पर पहुंचे। उनकी सूझबूझ से घायल यात्रियों को तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां मामूली रूप से घायल यात्रियों को प्राथमिक उपचार (फर्स्ट एड) देकर रवाना कर दिया गया। पुलिस ने दोनों बसों को कब्जे में ले लिया है और क्रेन की सहायता से उन्हें सड़क किनारे हटाया गया।

Advertisment

यह भी पढ़ें - एलिवेटेड रोड पर रॉन्ग साइड दो ट्रक के चलने का वीडियो वायरल

फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार

एसीपी उपासना पांडे ने बताया कि सूचना के आधार पर वेव सिटी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घायलों को अस्पताल पहुंचाया। अभी तक किसी भी बस चालक या परिचालक की ओर से औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई है। शिकायती पत्र मिलने पर जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें - पत्नी की प्रताड़ना से तंग युवक ने दी जान, वाट्सएप पर बयां किया दर्दkapil

Advertisment

इस हादसे ने सड़क सुरक्षा और रात के समय बस चालकों की सतर्कता पर सवाल खड़े किए हैं। संबंधित अधिकारियों को इस मामले की जानकारी दे दी गई है और आगे की जांच जारी है। 

accident | Accident news | Road accident | ghaziabad dm | ghaziabad latest news | ghaziabad news | ghaziabad police

ghaziabad police ghaziabad news ghaziabad latest news ghaziabad dm Road accident Accident news accident
Advertisment
Advertisment