Advertisment

Alert: दिल्ली में चुनाव, रखो ध्यान, बॉर्डर पर सख्ती

दिल्ली चुनाव के मद्देनजर दिल्ली से सटे सीमावर्ती इलाकों में पुलिस ने चौकसी बढ़ाने के साथ-साथ कई पाबंदियां भी लगा दी हैं। लिहाजा सतर्क भी रहे और एहतियात भी बरतें।

author-image
Rahul Sharma
DELHI CHUNAV PRACHAR

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता। 

दिल्ली में विधानसभा चुनावों को लेकर गाजियाबाद में दिल्ली से सटे बॉर्डर वाले इलाकों में पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। इसके साथ ही बुधवार को मतदान संपन्न होने तक बॉर्डर क्षेत्र में सतर्कता बरती जाएगी। लिहाजा, एहतियात बरतेंगे और कायेद-कानून का पालन करेंगे तो दिक्कत नहीं होगी।

पुलिस के ये इंतजाम

डीसीपी टीएचए निमिष पाटिल के मुताबिक बॉर्डर क्षेत्र में दिल्ली की सीमा में जाने वालों की चेकिंग होगी। हालाकि मतदान शुरु होने से 18 घंटे पहले सीमा से सटे गाजियाबाद के इलाकों में पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी थी। बॉर्डर इलाके के भीड़भाड़ वाले इलाकों के साथ सीमा पर सघन चेकिंग की जा रही थी। शराब, कैश और असलहे को लेकर पुलिस सख्त चेकिंग में जुटी थी। मगर, देर रात इस काम में और तेजी लाई गई। अतिरिक्त फोर्स की भी तैनाती कर दी गई है।

तब तक चलेगा अभियान

दिल्ली में बुधवार को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। हालांकि देर रात तक चेकिंग के दौरान कोई आपत्तिजनक चीज नहीं मिली। लेकिन डीसीपी टीएचए निमिष पाटिल का कहना है कि दिल्ली सी सीमा से सटे इलाकों में एसीपी और थानेदार फोर्स के साथ चेकिंग जारी रहेगी। मतदान शुरु होने से समाप्त होने तक दिल्ली सीमा पर सघन चेकिंग की जाएगी। 

ये दिए हैं निर्देश

अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि कोई भी वाहन बिना चेकिंग के दिल्ली की सीमा में प्रवेश न करने पाए। इस दौरान बॉर्डर क्षेत्र में पड़ने वाली शराब की सभी दुकानें भी बंद रहेंगी। यदि कोई चोरी छुपे शराब बेचता पकड़ा गया, तो उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।

Advertisment
Advertisment
Advertisment