Advertisment

Hamla: बिजली चोरी की चेकिंग को गई टीम पर हमला, मारपीट और अवर अभियंता के गाल पर थप्पड़ मारे, FIR दर्ज

गाजियाबाद के थाना टीला मोड क्षेत्र के हर्ष विहार में बिजली चोरी की चेकिंग को गई टीम पर लोगों ने हमला कर दिया और मौजूद टीम के साथ मारपीट की गई। हमलावर ने अवर अभियंता के गाल पर थप्पड़ मारे और टीम को भगा दिया।

author-image
Neeraj Gupta
टीला मोड़
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ट्रांस हिंडन, बाईबीएन संवाददाता। गाजियाबाद के थाना टीला मोड क्षेत्र के हर्ष विहार में बिजली चोरी की चेकिंग को गई टीम पर लोगों ने हमला कर दिया और मौजूद टीम के साथ मारपीट की गई। हमलावर ने अवर अभियंता के गाल पर थप्पड़ मारे और टीम को भगा दिया। 

Greater Noida News: महिला मित्र को लेकर मारपीट, कार तोड़ी, मेरठ का रहने वाला है पीड़ित

थाना टीला मोड गाजियाबाद में दी तहरीर में पुष्पेन्द्र कुमार अवर अभियन्ता पुत्र राम कुमार पता 33/11 केवी उपकेन्द्र कोयल एनक्लेव थाना टीला मोड गाजियबाद 33/11 केवी उपकेन्द्र कोयल एनक्लेव के 11 केवी फीडर हर्ष विहार पर मैं व मेरे साथ दो संविदाकर्मी विकास व अशोक चैंकिग कर रहे थे। तभी टीम को सूचना मिली कि श्याम बाबा नामक व्यक्ति द्वारा घरेलू कनेक्शन से कमर्शियल कार्य किया जा रहा है। तभी हम इसके परिसर पर पहुंचे और घरेलू संयोजन से वाणिज्य कार्य करने की सूचना हमने श्याम बाबा को दी। तभी श्याम बाबा ने आवेश में आकर टीम पर हमला करा दिया और मेरे गाल पर थप्पड मार दिए। जिसके साक्ष्य के रुप में मेरे पास वीडियो उपलब्ध है। 

Kaushambi Crime: वैशाली में बीमार वृद्धा की चेन लूटी, महिला से दुकान में घुसकर मारपीट

हमले से एक संविदा कर्मी की पसली टूटी

Advertisment

अवर अभियंता (जेई) ने कहा कि जब श्याम बाबा द्वारा मेरे थप्पड मारा तो इसका विरोध करने पर साथी संविदाकर्मी विकास व अशोक के साथ भी मारपीट की गयी। जिसमें विकास की पसली में चोट आयी है जिसका मेडिकल परीक्षण कराया गया है। हमारी टीम के साथ श्याम बाबा व इसका लडका बाल किशन पुत्र श्याम बाबा निवासी हर्ष विहार-II के द्वारा कार्य सरकार में बाधा डालते हुए मारपीट व गाली गलौच की गयी है। पुलिस ने टीम पर हमला करने, मारपीट करने और सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

ghaziabad news Ghaziabad news today ghaziabad latest news Ghaziabad Crime News
Advertisment
Advertisment