Advertisment

Hamla: मेडिकल स्टोर पर युवकों का उत्पात, बंधक बनाकर दोनों भाइयों को लहूलुहान किया

खोड़ा थाना क्षेत्र में शिव पार्क कालोनी स्थित मेडिकल स्टोर पर चार युवकों ने दो युवकों को बंधक बनाया और शटर गिराकर बेरहमी से पीटकर लहूलुहान कर दिया।

author-image
Neeraj Gupta
Khoda
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ट्रांस हिंडन, बाईबीएन संवाददाता। खोड़ा थाना क्षेत्र में शिव पार्क कालोनी स्थित मेडिकल स्टोर पर चार युवकों ने दो देखें को बंधक बनाया और शटर गिराकर बेरहमी से पीटकर लहूलुहान कर दिया। 

Noida में जमीन विवाद में मारपीट, 12 आरोपी गिरफ्तार

थाना खोडा में दी तहरीर में गुरेन्द्र सिंह पुत्र वासुदेव सिंह निवासी RC 36 शिव पार्क खोड़ा कालोनी गाजियाबाद ने कहा कि में अपना मेडिकल स्टोर आजाद विहार खोडा कालोनी में चलाता हूं। 19 अप्रैल को शाम 7.30 बजे चार लड़के कपिल, निखिल, मोनू गढवाली और सूरज चौहान मेडिकल पर आए और मेरे दोनों बेटा पीयूष और सत्यम से झगड़ते हुए गाली गलोज करते हुए दवाओं के कीमत से ज्यादा रूपए लेने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर मारपीट करने लगे। मौका पाकर मुझे कॉल की, तब मैं अपने भतीजे मुकुल व बेटा कुनाल को लेकर अपने त्रिवेणी मेडीकोज पर पहुंचा तो देखा कि चारों लड़कों ने दुकान का शटर गिराकर मेरे दोनों बेटों को लाठी डंडे व रोड़ों से बुरी तरह मेडीकल मे घुसकर बुरी तरह मारपीट कर रहे थे जैसे ही में और कुनाल और भतीजा मुकुल पहुंचे तो इन्होंने हम पांचों लोगों को शटर गिराकर बन्धक बनाकर सभी को अपने साथ लाए हथियारों से पिटाई की। जिससे मुकुल के सिर और सत्यम के सिर इतनी बुरी तरह से चोट पहुचाई कि यह दोनों मौके पर बेहोश हो गये। 

Bareilly News: भाजपा के तीन नेताओं समेत पांच पर एफआईआर, स्टेडियम में पार्किंग के ठेके को लेकर की थी मारपीट

रॉड और डंडों से सभी को स्टोर में बंद कर पीटा

इन चारों ने सभी को बहुत बुरी तरह से मारा पीटा। हम सब लोग बुरी तरह घायल हो गये। इसके बाद यह लोग हम लोगों जान से मारने की धमकी देते हुए अपने हथियार लहराते हुए वहां से चले गये। काफी देर बाद जब मुझे यकीन हुआ यह लोग चले गये हैं तो 112 पर डायल कर पुलिस बुलाई। पुलिस थाने लेकर आई और फिर mmg हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

ghaziabad police ghaziabad news ghaziabad latest news
Advertisment
Advertisment