/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/20/myygxf0jpA58PPtTlc7A.jpg)
अतिक्रमण के खिलाफ जहां जनपद गाजियाबाद में अलग- अलग जगह अभियान चलाए जा रहे है वहीं शायद नगर पंचायत या विकास प्राधिकरण देहात के क्षेत्रों को भूल जाता है, ताज़ा मामला मुरादनगर के रावली रेड का है जहां अतिक्रमण इस क़दर फैल चुका है कि वहां से गुजरने वाले लोगों व वाहनों को जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है।
यह भी पढ़ें - गाजियाबाद में तीन मजदूरों की मौत मामले में NHRC सख्त, पुलिस को नोटिस जारी
भूमिहार ब्राह्मण समाज ने किया प्रदर्शन
मुरादनगर रावली-सुराना मार्ग पर अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर राष्ट्रीय भूमिहार ब्राह्मण समाज समिति ने नगर पालिका पर प्रदर्शन किया। इस दौरान मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।
समिति के जिलाध्यक्ष विनीत त्यागी और किसान नेता सतेंद्र त्यागी के नेतृत्व में पदाधिकारी नगर पालिका पहुंचे और हंगामा किया। उनका कहना है कि रावली-सुराना मार्ग पर दुकानों के बाहर तक अतिक्रमण है।
यह भी पढ़ें - पिलखुआ टोल पर किसानों का हल्ला बोल, टोल कर्मियों पर किसानों को परेशान करने का आरोप
इससे सड़क हादसे हो रहे। चार दिन पहले हादसे की वजह से विवाद हो गया था। उन्होंने ईओ डॉ. शैलेन्द्र कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा। साथ ही चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह में अतिक्रमण नहीं हटा तो पालिका का घेराव कर धरना दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें - नगर आयुक्त साहब ! ये कैसा स्वच्छ गाजियाबाद ? लोगों को पीना पड़ रहा है गंदा पानी