/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/17/1PvYvzBLIB5RqAmsCSWM.jpg)
नगर आयुक्त गाजियाबाद विक्रमादित्य सिंह मलिक के नेतृत्व में हाउस टैक्स विभाग की बैठक
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता। नगर आयुक्त गाजियाबाद विक्रमादित्य सिंह मलिक के नेतृत्व में हाउस टैक्स विभाग वृहद स्तर पर कर वसूली की कार्यवाही लगातार कर रहा है जिसके क्रम में अपर नगर आयुक्त अवनींद्र कुमार द्वारा टैक्स विभाग के साथ बैठक की गई जिसमें विशेष रूप से ऐसे आवासीय अनावासीय भवन जो टैक्स के दायरे से छूटे हुए हैं उन पर कार्यवही करने हेतु योजना बनाई गई, मंथन किया गया, बैठक में समस्त जोनल प्रभारी व टीम उपस्थित रही मौके पर मुख्य कर निर्धारण अधिकारी डॉ संजीव द्वारा भी जोनल प्रभारी व टीम को करदाताओं को सेल्फ एसेसमेंट के लिए जागरूक करने के निर्देश दिए गए।
अपर नगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि गाजियाबाद नगर निगम सीमा अंतर्गत लगभग 75000 से अधिक ऐसे भवन है जो कि टैक्स से छूटे हुए हैं उन पर तत्काल टैक्स लगाने की कार्यवाही अमल में लाई जाए टीम को निर्देशित किया गया है आगामी माह मे टैक्स वसूली बढ़ाने के साथ-साथ ऐसे आवासीय तथा व्यावसायिक भवनों को भी टैक्स के दायरे में लाया जाएगा जो छुटे हुए है, सभी जोनल अधिकारियों को समय सीमा निर्धारित करते हुए टारगेट दिया गया है।
यह भी पढ़ें: Ghaziabad News: भाजपा महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल की टीम में आने का हर कोई बेताब
सेल्फ एसेसमेंट के जरिए टैक्स वसूली में वृद्धि
मुख्य कर निर्धारण अधिकारी डॉक्टर संजीव द्वारा बताया गया कि गाजियाबाद नगर निगम सीमा अंतर्गत करदाताओं को सेल्फ एसेसमेंट की संपूर्ण जानकारी दी जाए जोनल टीम को निर्देशित किया गया है इसके अलावा सम्मानित करदाताओं से भी ऑनलाइन तथा ऑफलाइन सेल्फ एसेसमेंट करने की अपील की जा रही है जिसके माध्यम से टैक्स वसूली को भी बढ़ावा मिलेगा करदाताओं को भी सहूलियत रहेगी, बैठक वसुंधरा के जोनल प्रभारी एसके राय, विजयनगर से अंगद गुप्ता, कवि नगर से राजेश गुप्ता, मोहन नगर से आरपी सिंह, सिटी जोन से महेंद्र अहिरवार उपस्थित रहे।