Advertisment

BJP विधायक बोले 2 दिन में समाधान निकालो नहीं तो मार देना गोली

दिल्ली चुनाव में भाजपा की छवि खराब हो इसलिए चुनाव से सिर्फ चार दिन पहले गाजियाबाद में लगने वाले पटरी बाजारों को हटाने का पुलिस कमिश्नर गाजियाबाद में फरमान जारी क्यों किया।

author-image
Kapil Mehra
फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार

वीडियो जर्नलिस्ट सुनील कुमार

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता 

भारतीय जनता पार्टी का जो कार्यकर्ता है जो वोटर है उसको खराब करने का काम मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश और पुलिस कमिश्नर गाजियाबाद कर रहे हैं - लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर 

पुलिस कमिश्नर और मुख्य सचिव गाजियाबाद में उगाही का काम कर रहे हैं। 

फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार

दिल्ली इलेक्शन हो ख़राब 

भारतीय जनता पार्टी का दिल्ली का इलेक्शन खराब हो इसके लिए कमिश्नर कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। 

दिल्ली चुनाव में भाजपा की छवि खराब हो इसलिए चुनाव से सिर्फ चार दिन पहले गाजियाबाद में लगने वाले पटरी बाजारों को हटाने का पुलिस कमिश्नर गाजियाबाद में फरमान जारी क्यों किया ?

update: डीएम बोले-ऊपर करुंगा बात, शाम तक बताउंगा क्या संभव ?

फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार

सरकार की छवि ख़राब करने की कोशिश 

यह रणनीति है दिल्ली, उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की छवि खराब करी जाए और उनका जो वोट बैंक है उसको तोड़ा जाए - विधायक नंदकिशोर गुर्जर 

Advertisment

ऑनलाइन कंपनियों से मिलती है रकम

ऑनलाइन कंपनियों से इन्हें मोटी रकम मिलती है यह गरीब पटरी बाजार लगाने वाले वोटर को ख़राब करना चाहते हैं। 

इसी तरह इन्होंने लोकसभा चुनाव से पहले ई-रिक्शा और ऑटो को बैन करने का काम किया था जिसके कारण भारतीय जनता पार्टी का वोट कटा था।

Protest-पैंठ मुद्दे पर BJP विधायक फिर भड़के , कमिश्नर के खिलाफ खोल दिया मोर्चा

Advertisment

फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार

लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में 76 सीटे भारतीय जनता पार्टी जितने वाली थी लेकिन पार्टी विरोधी अफसर अधिकारियों ने हर संभव कोशिश करी जिससे भारतीय जनता पार्टी की छवि खराब हो। 

हाईकमान से शिकायत करूंगा

इसकी शिकायत में पार्टी हाई कमान से करूंगा गाजियाबाद में ठेली पटरी लगाने वाले लगभग 2 लाख परिवार रहते हैं। 

उन परिवारों को कमिश्नर गाजियाबाद और मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश ने भूखा मरने के लिए छोड़ दिया है लेकिन मैं विधायक हूं जन सेवक हूं मैं इन गरीब ठेली पटरी वालों के साथ हूं इन्हें भूखा नहीं मरने दूंगा उनके साथ आंदोलन करूंगा और जब तक यह तुगलक की फरमान वापस नहीं होता हैं तब तक ना तो अन्न ग्रहण करूंगा ना ही जूते पहनूंगा।

Advertisment

गाजियाबाद में पार्किंग बनी बड़ी समस्या

जिलाधिकारी ने दिया आश्वासन 

विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने बताया कि उनकी जिला अधिकारी दीपक मीणा से जब बात हुई तब जिलाधिकारी ने कहा कि आज मुख्य सचिव के साथ उनकी वीसी है। सारे मामले की गंभीरता को मुख्य सचिव को अवगत करा दिया जाएगा।

जिलाधिकारी से मिलेंगे 

आज शाम को 6:00 बजे विधायक नंदकिशोर गुर्जर की अगुवाई में 11 सदस्य दल जिला अधिकारी दीपक मीणा से मिलेगा।

अधिकारी कर रहे हैं गाजियाबाद में उगाही। 

विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने चीफ सेक्रेटरी और पुलिस कमिश्नर पर निशाना साधते हुए कहा कि गाजियाबाद से दोनों अधिकारी उगाही कर रहे हैं अगर मामले का समाधान नहीं निकला तो मैं खुद पैठ बाजार लगाऊंगा उसके लिए चाहे पुलिस मुझे गोली मार दे।

घर में है शादी 

विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि 2 दिन बाद मेरे बेटे की शादी है लेकिन मैं इन गरीब परिवारों के साथ रहूंगा मैं शादी में नहीं जाऊंगा और मैं प्रण लेता हूं जब तक इस तुगलकी फरमान को वापस नहीं लिया जाएगा ना तो तब तक मैं खाना खाऊंगा ना ही तब तक मैं पैरों में जूते पहनूंगा।

Advertisment
Advertisment