/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/02/q0NYY6KVukSlZHfeG7Fg.jpg)
ट्रांस हिंडन, बाईबीएन संवाददाता। गाजियाबाद के थाना लिंक रोड़ एरिया में रहने वाली 12वीं क्लास की स्टूडेंट को दिल्ली का एक शातिर ब्लैकमेल कर रहा है। शातिर ने छात्रा की फेसबुक और इंस्टाग्राम की आईडी हैक कर ली और काफी लोगों से चैट व कॉल कर रहा है। पीड़िता सदमे में है और मां ने शातिर के खिलाफ अब FIR दर्ज कराई है।
Kanpur News : पार्क में दोस्ती गांठ खींच ली फोटो, फिर ब्लैकमेल कर फिजिकल रिलेशन बनाने का प्रयास
थाना लिंकरोड में दी तहरीर में अनुराधा निवासी धारा वाली गली, साहिबाबाद ने कहा कि उसकी पुत्री सर्वोदय कन्या विद्यालय, आनन्द विहार, दिल्ली में कक्षा 12 की विद्यार्थी है। नवजीत उर्फ पग्गू ने मेरी पुत्री की ID हैक कर उससे मेरी पुत्री की सहेलियों व अन्य लोगों को गलत मैसेज व अश्लील बातें करता है। मेरी पुत्री की कुछ फोटो व विडियो उसके पास हैं, जिनका दुरुपयोग नवजीत उर्फ पग्गू करता है। 19 मार्च को नवजीत उर्फ पग्गू का हमारे पड़ोसी राहुल के मोबाइल पर मैसेज आया कि में 20 मार्च को मेरी बेटी को अंतिम पेपर के बाद अपहरण कर ले जाऊंगा, जिसमें हिम्मत हो तो रोक कर दिखाये तो राहुल ने सारी बातें मुझे व मेरे पति को बताई, मैं बहुत घबरा गयी थी तो मैं अंतिम पेपर वाले दिन अपने भाई राहुल उर्फ जोनी को साथ लेकर अपनी बेटी के स्कूल पहुंची तो वहां पर नवजीत उर्फ पग्गू व उसके साथ एक अज्ञात परतापुर, मेरठ निवासी व्यक्ति खड़े थे। हमें देखकर मोटरसाइकिल पर भागने लगे, परन्तु इनकी मोटरसाइकिल हडबडाहट में स्टार्ट नहीं हुई और ये लोग मोटरसाइकिल वहीं छोड़कर भाग गए। मैंने 112 नम्बर पर फोन कर पुलिस को घटना की जानकारी दी। हम वहां नहीं पहुंचते तो नवजीत उर्फ पग्गू व उसका साथी मेरी पुत्री का अपहरण कर उसके साथ संगीन वारदात कर सकते थे। पुलिस नवजीत उर्फ पग्गू की मोटरसाइकिल कड़कड़डूमा थाना ले गयी थी, जहां पर नवजीत उर्फ़ पग्गू और परिजनों व अन्य लोगों ने आकर हमारी सुलह करा दी थी। नवजीत उर्फ पग्गू पूर्व में मेरी पुत्री को परेशान करता था तथा उसके कुछ फोटो व विडियो उसके पास हैं, जिनकी धमकी देकर वह मेरी पुत्री को ब्लैकमेल करता है। श्रीमान जी, नवजील उर्फ पग्गू फर्जी ID बनाने व सूचना व प्रोद्योगिक अधिनियम का शातिर अपराधी है तथा इसकी उठा बैठ अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों से है, नवजीत ने राहुल को भी जान से मारने की धमकी दी है क्योंकि उसने हमारी मदद की थी।
पहले भी कहीं ले जाकर बना ली थी वीडियो और रूपए ऐंठे थे
पूर्व में भी नवजीत उर्फ पग्गू ब्लैकमेल करके मेरी पुत्री को बहकाकर अज्ञात स्थान पर ले गया था। वहां पर उसने मेरी पुत्री की कुछ फोटो व विडियो बना ली थी, जिनका वह दुरुपयोग कर मेरी पुत्री व मुझे ब्लैकमेल कर सकता है। पूर्व में भी पग्गू ने मेरी पुत्री से फोटो व विडियो सार्वजनिक करने की धमकी देकर एक बार 15 हजार रुपये तथा दोबारा 8 हजार रुपये लिये लेकिन फोटो व विडियो डिलीट नहीं की। अब भी नवजीत उर्फ पग्गू मेरी पुत्री की ID का दुरुपयोग कर अलग-अलग मोबाइल से Instagram पर मेरी पुत्री की फोटो व विडियो वायरल कर रहा है तथा मेरे मना करने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है, जिससे मेरी पुत्री व मेरा परिवार सदमे में है। मेरी पुत्री का घर से निकलना भी दूभर हो गया है। नवजीत उर्फ़ पग्गू का भाई मंजीत को भी सारी जानकारी है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।