Advertisment

Blackmail: फ्रेंडशिप में ब्रेकअप होने पर अंतरंग फोटो सोशल मीडिया पर डाल कर रहा युवक ब्लैकमेल, टीला मोड़ से किशोरी लापता

इंदिरापुरम में एक युवक ने लड़की से दोस्ती की और फिर साथ अंतरंग फोटो खींच लिए, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर डालकर अब ब्लैकमेल कर रहा है। पीड़िता ने FIR दर्ज कर दी है। उधर टीला मोड़ से एक किशोरी लापता हुई है।

author-image
Neeraj Gupta
photo

फाइल फोटो

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ट्रांस हिंडन, बाईबीएन संवाददाता। इंदिरापुरम में एक युवक ने लड़की से दोस्ती की और फिर साथ अंतरंग फोटो खींच लिए, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर डालकर अब ब्लैकमेल कर रहा है। पीड़िता ने FIR दर्ज कर दी है। उधर टीला मोड़ से एक किशोरी लापता हुई है। 

Blackmail: शातिर ने 12वीं की छात्रा की आईडी हैक कर फोटो वायरल कर ब्लैकमेल किया, मां ने FIR दर्ज कराई

थाना इंदिरापुरम में दी तहरीर में मकनपुर निवासी एक लड़की ने कहा कि लगभग 4 वर्ष पहले 2021 में मेरी दोस्ती रुद्रा राजपुत पुत्र सतेन्द्र सिंह से हो गयी थी। दोस्ती के बाद हम दोनों का मिलना जुलना होने लगा व मुझसे मिलने मेरे घर मकनपुर में आया था। उस दौरान हम दोनों ने एक दूसरे के साथ कुछ प्राइवेट फोटो व विडियो बनायी थी। किसी बात को लेकर हम दोनों मे पिछले छ: माह से बात नही हो रही है। वह मुझे बार बार धमकी देता है कि मुझसे बात करो, जब मैने उससे बात नहीं की तो उसने मेरे फोटो ऑनलाइन FACEBOOK, INSTAGRAM WHATTSUPP पर डाल दिये हैं। उसकी INSTRAGRAM ID RUDRAARAJPUT के नाम से है। आरोपी ने अपने नंबर से भी उसने मेरे परिवार वालों के साथ मेरे फोटो व वाट्सअप चैटिंग पर गाली गलोच व धमकी दी है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

Crime News : शारीरिक शोषण, ब्लैकमेलिंग व जान से मारने की धमकी के आरोपी सुधीर कुमार को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Case 2: टीला मोड़ क्षेत्र से बाजार गई किशोरी लापता हुई

Advertisment

थाना टीला मोड गाजियाबाद में दी तहरीर में बिरजू पुत्र सुनहरी निवासी सिरौरा सलैमपुर थाना टिला मोड ने कहा कि मेरी 17 वर्षीय भतीजी 8 मई को दोपहर के समय राशन की दुकान पर गई थी फिर लौटकर वापिस नहीं आयी है। हम कल से अपनी भतीजी को काफी तलाश कर रहे हैं लेकिन कोई पता नहीं चल सका। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। 

Case 3: मदर डेयरी पर काम करने वाले पर छेड़खानी का आरोप

थाना-कौशाम्बी, जनपद गाजियाबाद में दी तहरीर में अमित त्यागी पुत्र निरंकार त्यागी निवासी-5/23, बी-4, वैशाली, थाना कौशाम्बी, जनपद गाजियाबाद ने कहा कि उसकी दुकान के सामने मदर डेयरी बूथ संख्या-882, सैक्टर-5, वैशाली गाजियाबाद है, जिसको योगेश मिश्रा पूर्व सैनिक चलाते हैं। डेयरी पर रोहित नाम का लडका काम करता है और रोहित आये दिन महिलाओं के साथ भददे कमेन्टस करता है, जिसको लेकर रोहित को काफी समझाया। इसी बात को लेकर रोहित प्रार्थी से रंजिश रखता है। 6 मई को उसके फोन पर रोहित के नम्बर से फोन आया। फोन उठाने पर रोहित ने उसे गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी। उसने रोहित का फोन काट दिया तथा रोहित द्वारा बार-बार फोन करने पर फोन नहीं उठाया, तब रोहित ने दूसरे फोन नम्बर से उसे फोन किया तथा उसे गालियां देते हुए धमकियां देते हुए सबक सिखाना पड़ेगा को अपने फोन में रिकार्ड कर लिया। रोहित आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

Ghaziabad Police Case Ghaziabad news today ghaziabad latest news ghaziabad dm Ghaziabad Crime News
Advertisment
Advertisment