/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/04/RBLWeSbYMyEa58DPzisY.jpg)
फाइल फोटो
ट्रांस हिंडन, बाईबीएन संवाददाता। इंदिरापुरम थाना क्षेत्र की एक 10वीं क्लास की छात्रा एक शोहदे की धमकियों से त्रस्त होकर स्कूल भी नहीं जा रही है। आरोपी उसके फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Ghaziabad News - मोदीनगर में बच्ची से छेड़छाड़ का मामला, वीडियो वायरल, फेरीवाला गिरफ्तार
गाजियाबाद के थाना इन्दिरापुरम में दी तहरीर में ग्राम प्रहलादगढी निवासी एक व्यक्ति ने कहा कि मेरे द्वारा थाना इन्दिरापुरम पर FIR नंबर 87/24 धारा 354/ 504/506 भादवि तथा 1235/24 धारा 352, 351 (2), 351 (4) बीएनएस व 67 आइटी एक्ट में अपनी लडकी से छेडखानी व अश्लील फोटो भेजने के संबंध में पंजीकृत कराया गया था। दोनों मुकदमों में आरोप पत्र अभियुक्त घनश्याम पुत्र बलजीत विश्वकर्मा निवासी ग्राम प्रहलाद गढी थाना इन्दिरापुरम मूल निवासी ग्राम खजूआ थाना हाटा जिला कुशीनगर के विरुध्द न्यायालय भेजा जा चुका है लेकिन अभियुक्त घनश्याम मुकद्दमा वापस लेने के लिये आए दिन धमकियां दे रहा है।
Bareilly News: युवक ने घर में घुसकर महिला से छेड़छाड़ की, विरोध करने पर जिंदा जलाने की धमकी दी
अब आरोपी अश्लील वीडियो वायरल की धमकी दे रहा
आरोप लगाया कि आरोपी अब धमकी दे रहा है कि आपकी बेटी की अश्लील वीडियो मेरे पास है और उसे इन्टरनेट पर वायरल कर बदनाम कर दूंगा। मेरी बेटी तथा अपना फोटो इंस्ट्राग्राम / फेसबुक डीपी पर लगा रखा है। घनश्याम अश्लील मैसेज हमारे रिश्तेदारों को भेज रहा है तथा मेरी बेटी को बदनाम कर रहा है मेरा परिवार घनश्याम के इस कृत्य से बहुत परेशान है मेरी बेटी कक्षा 10 में पढ़ती थी। जिसकी पढाई घनश्याम के डर के कारण छूट गयी है। पूरा परिवार भय के साए में जी रहा है।