/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/27/ChVvAAn0p7z6mUvz6KUn.jpg)
देहात क्षेत्र में चोरों का आतंक
देहात ज़ोन के मुरादनगर थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक
गाजियाबाद में नहीं रुक रही है चोरी की वारदातें आज सुबह तड़के चोरों ने साहिबाबाद स्थित एक घर पर चोरी कर लाखों रुपए के गहनों पर किया हाथ साफ़ तो वही गाजियाबाद के मुरादनगर देहात क्षेत्र में चोरों ने एक साथ तीन घरों में चोरी कर चुराया लाखों का कैश व सोना।
यह भी पढ़ें - लोनी क्षेत्र में हो रही है अवैध गैस कटिंग, अगर हुआ हादसा तो कौन जिम्मेदार
एक ही रात में चार घरों में चोरी
एक ही गांव के दो सिपाहियों सहित तीन मकानों को बनाया निशानानो एडा में काम करने वाले नितिन के मुरादनगर थाना क्षेत्र के गांव सुराना स्थित घर से चोरों ने 25 हज़ार की नगदी व करीब एक लाख के जेवरों पर किया हाथ साफ़
यह भी पढ़ें - सीसीटीवी के तार काटकर घर में की चोरी, उड़ाए के लाखों के गहने
सिपाहियों के मकानों को भी नहीं बख्शा
सुराना के रहने वाले सिपाही दीपक यादव के घर से 45 हज़ार की नगदी व 50 हज़ार के जेवर चोरी।सुराना निवासी सिपाही योगेंद्र यादव के घर से 10 लाख के गहने व 80 हज़ार की नगदी चोरी मुज़फ्फरनगर में तैनात हैं दोनों सिपाही, कस्बा स्थित टँकी रोड पर किराना व्यापारी नितिन सिंघल के घर से तीन लाख की नगदी व 2 लाख के जेवर चोरी।