Advertisment

Ghaziabad-सीसीटीवी के तार काटकर घर में की चोरी, उड़ाए के लाखों के गहने

गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात सामने आई है पीड़ित मधु के मुताबिक रात को चोर छत के रास्ते घर में दाखिल होता है अपने आप को बचाने के लिए पहले सीसीटीवी कैमरे के तार काटता है और फिर घर में रखे लाखों रुपए के गहने चुरा लेता है

author-image
Kapil Mehra
Google

साहिबाबाद घर में किया चोरों ने हाथ साफ

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता 

साहिबाबाद शहीद नगर निवासी मधु शर्मा के घर में घुसे चोर ने लाखों के गहने चोरी कर लिए। खुद को पुलिस की पकड़ से बचाने के लिए आरोपी ने सीसीटीवी कैमरों के तार भी काट दिए।

यह भी पढ़ें - पेपर ख़राब होने पर छात्र ने करी आत्महत्या

छत से हुआ दाखिल

वारदात के बाद वह छत के रास्ते भाग निकला। आवाज सुनकर जब तक मधु उठीं तब तक चोर भाग चुका था। पुलिस ने उनकी तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें - गाजियाबाद में बदला मौसम का मिजाज, सुबह से हो रही है रुक रुक कर बूंदा बांदी

पुलिस को दी तहरीर में मधू शर्मा ने बताया कि 24 फरवरी की सुबह तड़के 4ः30 बजे छत पर किसी के भागने की आवाज सुनी थी। जब वह उठकर छत पर पहुंची तब किसी अंजान व्यक्ति को भागते देखा था। उन्होंने नीचे आकर देखा तो सीसीटीवी कैमरों के तार कटे थे।

लाखों के गहने हुए चोरी

Advertisment

इसके बाद उन्होंने घर में रखी अलमारी में जांच की तब पता चला कि घर में घुसकर किसी अंजान व्यक्ति ने सोने की चार अंगूठी, तीन जोड़ी कानों के टॉप्स, एक डायमंड की अंगूठी चोरी कर लिए थे।

यह भी पढ़ें - नकली दवा कारोबारी का कमाल, गाजियाबाद से गोरखपुर तक अवैध धंधे का जाल

उन्होंने जब सीसीटीवी कैमरों की पुरानी रिकॉर्डिंग खंगाली तब पता चला कि करीब 2ः38 बजे चोर पड़ोसी की तरफ से घर में दाखिल हुआ और 2ः40 बजे सीसीटीवी कैमरों के तार काट दिए। इसके बाद वारदात को अंजाम देकर करीब 4ः30 बजे भाग निकला। एसीपी साहिबाबाद रजनीश उपाध्याय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Advertisment
Advertisment