/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/30/Vbx22siqjtMXc9MMecOj.jpg)
गाजियाबाद, बाईबीएन संवाददाता। क्रॉसिंग रिपब्लिक स्थित जीएच-7 सोसायटी में बच्ची के बेसमेंट में गिरने के मामले में कराई गई एफआईआर में आरोपी बनाए गए कुछ लोगों ने गलत शिकायत पर जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दी है।
Crossing Republic News: बेसमेंट में बच्ची के गिरने के मामले में 10 लोगों पर मुकदमा
उधर बच्ची की हालत अब बेहतर है, उसे आईसीयू से बाहर शिफ्ट कर दिया गया है। इस संबंध में आरोपी बनाए गए सुमित श्रीवास्तव ने बताया कि जिन 10 लोगों को बोर्ड का सदस्य बनाकर एफआईआर कराई गई है।उसमें से कई बोर्ड के सदस्य नहीं हैं। उन्होंने बताया कि में भी वर्तमान में एओए का सदस्य नहीं हूं, इस संबंध में डिप्टी रजिस्ट्रार की ओर से एक मई 2024 को पत्र भी जारी किया गया है।
सुमित श्रीवास्तव का कहना है कि मेरा नाम बेवजह घसीटा गया
उनका कहना है कि मेरा नाम बेवजह घसीटा गया है। पुरानी शिकायत पर ही कुछ और नए नाम जोड़कर शिकायत की गई, जो एक प्रकार की साजिश है। उनका कहना है कि गलत नाम जोड़ने के संबंध में उन्होंने जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दी है। पुलिस ने शिकायत नहीं ली तो उन्होंने पोर्टल पर शिकायत की। सुनील सिंह, राम सिंह आदि ने भी पोर्टल पर शिकायत की है।