Advertisment

Cyber Crime: अपनी अक्ल लगाएं, साइबर अपराधियों के झांसे में नहीं आएं, हर रोज हो रहे लोग ठगी का शिकार

साइबर अपराधियों के जाल में लोग हर रोज फंस कर लाखों रुपए गवां रहे हैं। उच्च शिक्षा प्राप्त लोगों को भी साइबर क्रिमिनल आसानी से अपना मोहरा बना उनके जीवन की जमा पूंजी जरा सी गलती पर उनके बैंक खाते से साफ हो जाती है।

author-image
Neeraj Gupta
cyber fraud
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ट्रांस हिंडन बाईबीएन संवाददाता 

साइबर अपराधियों के जाल में लोग हर रोज फंस कर लाखों रुपए गवां रहे हैं। उच्च शिक्षा प्राप्त लोगों को भी साइबर क्रिमिनल आसानी से अपना मोहरा बना उनके जीवन की जमा पूंजी जरा सी गलती पर उनके बैंक खाते से साफ हो जाती है। ट्रांस हिंडन के हर पुलिस स्टेशन में आए दिन ठगी के शिकार लोग FIR दर्ज कर रहे हैं। सरकार की जागरूकता के लिए की जा रही लाख कोशिशें भी नाकाम हो रही हैं। 

Cyber crime: शेयर ट्रेडिंग के नाम पर लेडी को 2 लाख 20 हजार की चपत, लेडी और युवक से मोबाइल लूटे

थाना कौशाम्बी में दी तहरीर में दिवाकर कुमार पुत्र विजय कुमार लाल दास, निवासी मकान संख्या 541, वै शाली सेक्टर 3 गाजियाबाद ने कहा कि 7 अप्रैल को मेरे वाट्सऐप पर एक मैसेज प्राप्त होता है। जिसमें कुछ पैसे लगाकर लाभ प्राप्त करने के बरे मैं बताया जाता है। इसके बाद मुझे टेलीग्राम से जोड़ा गया। जिससे मुझे काफी लाभ के बारे में बताया गया और मैंने अपने दो बैंक खाता से 122900 का भुगतान कर दिया। कैनरा बैंक खाते से 36900 रुपए तीन बार में दिए। दूसरा खाता कोटक महिंद्र बैंक से दो बार में 86000 का भुगतान हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। 

Cyber Crime in Ghaziabad: एक करोड़ से ज्यादा की ठगी करने वाले 3 गिरफ्तार

साइबर फ्रॉड होना अब आम बात हो गई

Advertisment

गाजियाबाद के थाना कौशाम्बी में दी तहरीर में निशान्त चौहान पुत्र स्वश्री करतार सिहं निवासी 5/131 प्रथम तल फ्लैट नं एफ 3 वैशाली सै. 5 ने कहा कि पिछले साल 15 सितम्बर को व्हाट्सएप के माध्यम से एक लिंक आया। जिसमें स्टाक मार्केट के अन्दर अच्छे मुनाफे का हवाला दिया गया। मैने उस पर विश्वास करके दिनांक 1 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक कुल 6,09,000/-रुपये अपने कोटक महिन्द्रा बैंक खाता से कई खातों में ट्रांसफर में किये थे। उसमें मैने एक 1,30,000/-रुपये विड्राल भी किये। लेकिन उसके बाद से उस एप्लीकेशन जिसका नाम एक्सिस सिक्योरिटी था पैस विड्राल होना बंद हो गये। जिसके सम्बंध में मैने NCRP पोर्टल पर शिकायत की। पुलिस ने स्टाक मार्केट में मुनाफा करवाने के नाम पर पर धोखाधड़ी कर 479000/- रु० ऑनलाइन ट्रांसफर कर लेने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

Cyber Crime: इंदिरापुरम में फोन हैक कर लाखों के बिजली बिलों का भुगतान कर लिया

Case 2: वैशाली के युवक को महाकुंभ में होटल और नाव की सवारी के नाम पर ठगा

Advertisment

27 मार्च को कौशांबी थाना में दी तहरीर में कमल नयन सिंह निवासी वैशाली ने कहा कि 11 फरवरी को मेरे साथ हुई वित्तीय धोखाधड़ी की घटना हुई थी। मैं प्रयागराज में एक होटल में आवास बुक करने की योजना बना रहा था क्योंकि मैंने फरवरी के महीने में कुंभ मेले में जाने की योजना बनाई थी। मैंने गूगल पर कुछ खोज की और www.hotelrahitrivenidarshan.com नामक एक वेबसाइट पाई और संपर्क जानकारी के अंतर्गत मोबाइल नंबर पर बात करने पर,उत्तरदाता ने प्रयागराज के होटल त्रिवेणी दर्शन में बुकिंग के लिए कमरे का विवरण दिया। क्यूआर कोड पर 41,400/- का भुगतान करने का अनुरोध किया, लेकिन उन्होंने संदेह व्यक्त किया और मुझे ऐसा न करने का सुझाव दिया।

Cyber Crime: साइबर ठगों ने महिला को जाल में फंसा 5.33 लाख ऑनलाइन ठगे

सावधानी से ही बचाव संभव, लालच में न आएं

=अंजान कॉल को अनदेखा करें

=Msg को नजरअंदाज करें

=अंजान लिंक को प्रेस नहीं करें

=वॉयस कॉल पर मेल खाती आवाज की पुष्टि करें

=कोई भी msg या परिचित के नाम से कॉल आए तो पहले पुष्टि कीजिए

cyber fraud cyber crimes cyber crime
Advertisment
Advertisment