Advertisment

Cyber fraud- गाजियाबाद पुलिस ने साइबर फ्रॉड के शिकार को लौटाई 70 हज़ार रुपये की राशि

गाजियाबाद के थाना क्षेत्र विजयनगर में हुए साइबर फ्रॉड में युवक ने गवाई थी बड़ी रकम, लेकिन गाजियाबाद पुलिस को शिकायत मिलते ही तत्काल कार्रवाई करते हुए पीड़ित युवक की धनराशि दिलाई वापस।

author-image
Kapil Mehra
चकेरी में साइबर क्राइम का मामला सामने आया है।

YBN Photograph: (ग्राफ‍िक्‍स)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता 

Advertisment

गाजियाबाद के थाना विजयनगर कमिश्नरेट की साइबर सेल ने साइबर अपराध के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करते हुए एक और सफलता हासिल की है। साइबर सेल की टीम ने अंकित चौरसिया, निवासी के-164, रेलवे कॉलोनी, राहुल विहार, प्रताप विहार, के साथ हुए साइबर फ्रॉड में ठगी गई 70,000 रुपये की धनराशि को वापस कराने में सफलता प्राप्त की है। 

यह भी पढ़ें - जे० रविंदर गोड ने संभाली कमान, भ्रष्टाचार पर सख्ती का ऐलान

फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार

Advertisment

ऑनलाइन ठगी का हुआ था शिकार 

जानकारी के अनुसार, अंकित चौरसिया के साथ हुई 70,000 रुपये की ऑनलाइन ठगी की शिकायत एनसीआरपी (नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग) पोर्टल के माध्यम से साइबर सेल थाना विजयनगर को प्राप्त हुई थी।

शिकायत मिलते ही साइबर सेल की टीम ने त्वरित कार्रवाई शुरू की। टीम ने ठगी की राशि को तुरंत होल्ड कराया और बैंक के साथ पत्राचार कर अथक प्रयासों के बाद दिनांक 16 अप्रैल 2025 को पूरी धनराशि आवेदक के खाते में वापस करा दी। 

Advertisment

यह भी पढ़ें - एलिवेटेड रोड पर रॉन्ग साइड दो ट्रक के चलने का वीडियो वायरल

पुलिस का किया धन्यवाद 

इस सफल कार्रवाई के बाद आवेदक अंकित चौरसिया ने थाना विजयनगर पहुंचकर साइबर सेल की टीम का हार्दिक आभार व्यक्त किया। साइबर सेल की इस तत्परता ने न केवल पीड़ित को राहत प्रदान की, बल्कि साइबर अपराधियों के खिलाफ पुलिस की प्रभावी कार्रवाई को भी रेखांकित किया।

Advertisment

थाना विजयनगर की साइबर सेल की यह उपलब्धि साइबर अपराध के खिलाफ चल रही मुहिम में एक महत्वपूर्ण कदम है। पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे ऑनलाइन लेनदेन में सतर्कता बरतें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना नजदीकी पुलिस स्टेशन या साइबर सेल को दें। 

यह भी पढ़ें - पत्नी की प्रताड़ना से तंग युवक ने दी जान, वाट्सएप पर बयां किया दर्द

ghaziabad police | ghaziabad latest news | ghaziabad dm | cyber fraud | ghaziabad news

ghaziabad police ghaziabad latest news ghaziabad dm cyber fraud ghaziabad news
Advertisment
Advertisment