Advertisment

Earthquake- गाजियाबाद में महसूस किए गए भूकंप के ज़ोरदार झटके, दहशत में लोग

सुबह-सुबह तड़के दिल्ली एनसीआर में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए, भूकंप और वाइब्रेशन इतनी जोर की थी कि लोग अपने घर का बिस्तर छोड़ खुले आकाश की तरफ भागे भूकंप का मुख्य केंद्र दिल्ली बताया जा रहा है।

author-image
Kapil Mehra
Canva

Earthquake

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता 

गाजियाबाद में सुबह तड़के भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए। सोमवार सुबह-सुबह ये झटके महसूस हुए हैं। अभी लोग बिस्तर से उठे ही थे इसी दौरान सबकुछ हिलने लगा। लोगों ने बताया कि काफी तेज झटके थे। बहुत तेज वाइब्रेशन के साथ भूकंप के झटके महसूस हुए। कुछ लोगों का ये भी कहना है कि लगा जैसे बम ब्लास्ट हुआ हो। भूकंप की वजह से एक दहशत का माहौल बन गया।

यह भी पढ़ें - दिल्ली हादसे के बाद गाजियाबाद GRP एक्शन मोड में

Bhukamp

Advertisment

पूजा करते महसूस हुए भूकंप के झटके

राजनगर एक्सटेंशन निवासी सरस्वती देवी ने बताया कि सुबह तड़के जब वह घर में पूजा करने की तैयारी के रही थी तो अचानक घर का सामान हिलने लगा उन्हें समझते देर नहीं लगी कि ये भूकंप के झटके है सरस्वती देवी ने अपने बेटे को जगाया और पूरे परिवार के साथ 4 मंज़िल से सीढ़ियों के ज़रिए नीचे की तरफ़ भागी।

यह भी पढ़ें - कैसा रहेगा आज गाजियाबाद का मौसम

Advertisment

फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार

भूकंप के झटकों से हिला गाजियाबाद 

जैसे ही भूकंप के झटके महसूस हुए तो लोग घरों से बाहर आने लगे। राजनगर एक्सटेंशन की बड़ी-बड़ी हाईराइज बिल्डिंग में लोगों को झटके ज्यादा महसूस हुए। वो तुरंत ही बाहर भागे। भूकंप से अभी तक जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। 

Advertisment

सबकुछ हिलने लगा

इंद्रापुरम नीति खंड फर्स्ट के निवासी अमित ने बताया कि सुबह अचानक पलंग हिलने लगा जैसे ही उनकी आंख खुली तो अमित ने देखा की सर पर टंगा पंखा हिल रहा था अमित ने समझने में देर नहीं करी की यह भूकंप के झटके हैं। झटके इतने तेज थे कि वह अपने बच्चों को लेकर घर से बाहर की तरफ भागे तो देखा कि कॉलोनी निवासी अपने घर को छोड़कर खुले रास्ते की तरफ भाग रहे हैं अमित ने बताया की झटका इतने जोरदार था कि मानो यह भूकंप ना हो कर कहीं बम गिरा हो जिसका कंपन यहां तक महसूस हो रहा था

फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार

दिल्ली था भूकंप का केंद्र

नेशनल सेंटर फॉर सेसमॉलॉजी के मुताबिक, सुबह-सुबह 05 बजकर 36 मिनट पर भूकंप के ये झटके आए। इसका केंद्र दिल्ली के 5 किमी. की गहराई में रहा है। ये भूकंप दिल्ली-एनसीआर में अक्षांश: 28.59 उत्तर, लंबाई: 77.16 पूर्व, गहराई: 5 किमी के आस-पास रहा। दिल्ली ही भूकंप का केंद्र था इस वजह से यहां के लोगों को झटके काफी देर तक महसूस हुए।

यह भी पढ़ें - सांप निकलने के बाद धूल में लठ मारती दिखी जीआरपी पुलिस

Advertisment
Advertisment