Advertisment

Electricity Cut: ट्रांस हिंडन के इलाकों में आज 2 से 5 घंटे तक बिजली गुल रहेगी

गाजियाबाद के ट्रांस हिंडन के अलग-अलग इलाकों में आज दो से पांच घंटे तक बिजली गुल रहेगी। जिससे गर्मी के बाद बिजली की मार लोगों को और परेशान करेगी।

author-image
Neeraj Gupta
Power cut in many areas of Lucknow
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ट्रांस हिंडन, बाईबीएन संवाददाता।

Advertisment

गाजियाबाद के ट्रांस हिंडन के अलग-अलग इलाकों में आज दो से पांच घंटे तक बिजली गुल रहेगी। जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना होगा। गर्मी के बाद बिजली की मार लोगों को और परेशान करेगी।

Lucknow News : गर्मी में सताएगी बिजली कटौती, कई इलाकों में दिनभर power cut, जानें अपने क्षेत्र का हाल

गाजियाबाद जोन तीन के मुख्य अभियंता दीपक अग्रवाल ने बताया कि वैशाली सेक्टर चार स्थित उपकेंद्र पर लाइन शिफ्टिंग और जर्जर खंभे बदलने का कार्य किया जाएगा। इसके चलते वैशाली सेक्टर सात स्थित रामप्रस्थ ग्रीन और वैशाली सेक्टर चार में सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक चार घंटे बिजली गुल रहेगी। इसी के साथ ग्रीन बेल्ट एक और अभय खंड उपकेंद्रों पर स्थित ट्रांसफार्मरों के रखरखाव का कार्य किया जाएगा। इस वजह से अभय खंड एक, अभय खंड दो, मकतपुर विस्तार अभय खंड व न्याय खंड एक में सुबह नौ से सुबह 11 बजे तक दो घंटे बिजली गुल रहेगी। वहीं, विधायक कॉलोनी और मकनपुर में सुबह दस बजे से दो बजे तक बिजली नहीं रहेगी।

Advertisment

Power Cut: गर्मी हाई तो शक्ति खंड 4 में अंधाधुंध बिजली कटौती बढ़ाई, लोगों में गुस्सा

बिजली कटौती से बढ़ेगी पानी की परेशानी

ट्रांस हिंडन एरिया में आज दो से 5 घंटे तक बिजली कटौती होने से दिनभर लोग परेशान रहेंगे। अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पहुंचने से गर्मी और बेहाल करेगी। ऐसे में बिजली कटौती हाल बेहाल करेगी। इससे पानी की परेशानी और बढ़ जाएगी। स्लम एरिया में लोगों को पेयजल के लिए मशक्कत और करनी पड़ेगी। 

Advertisment

Ghaziabad- गर्मी में बिजली कटौती और ट्रिपिंग की समस्या बढ़ी

अभी मेंटिनेंस के चलते होती रहेगी कटौती

ट्रांस हिंडन एरिया में बेहतर बिजली आपूर्ति के लिए लाइन शिफ्टिंग और जर्जर खंभे बदलने का कार्य किया जाएगा। इसके चलते आए दिन किसी न किसी एरिया में लोगों की परेशानी बढ़ी रहेगी।

electricity department electricity Uttar Pradesh electricity corporation
Advertisment
Advertisment