Advertisment

Ghaziabad- गर्मी में बिजली कटौती और ट्रिपिंग की समस्या बढ़ी

गर्मी में विद्युत कटौती और ट्रिपिंग की समस्या बढ़ गई है। मंगलवार सुबह और दोपहर में कई जगह की बिजली गुल रही। इस कारण लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। लोगों को बिजली कटौती के साथ पानी संकट से भी जूझना पड़ रहा है।

author-image
Kapil Mehra
Privatization

टेंडर के नियमों में बदलाव कर मनचाही कंपनियों को सलाहकार बनाने की कोशिश Photograph: (YBN)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता 

अभी मौसम ने गर्मी का एहसास करना शुरू ही किया था जहां शहर में पर 40° तक पहुंचने की संभावना हो रही है वही विद्युत विभाग ने भी अभी से आने वाली गर्मी का अहसास करवाना शुरू कर दिया है जिससे जिले की जनता परेशान होनी शुरू हो चुकी है।

अघोषित कटौती हुई शुरू 

गर्मी में विद्युत कटौती और ट्रिपिंग की समस्या बढ़ गई है। मंगलवार सुबह और दोपहर में कई जगह की बिजली गुल रही। इस कारण लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। लोगों को बिजली कटौती के साथ पानी संकट से भी जूझना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें - 

पिछले एक सप्ताह से गर्मी का प्रकोप बढ़ रहा है। गर्मी शुरू होते ही कूलर और एसी चलने लगे हैं। ऐसे में बिजली की मांग बढ़ रही है। लेकिन विद्युत निगम पर्याप्त बिजली नहीं दे पा रहा। यही कारण है कि बिजली कटौती और ट्रिपिंग की समस्या बढ़ गई है। रोजाना तीन से चार घंटे की विद्युत कटौती हो रही है।

अलग अलग इलाकों की बत्ती रही गुल

सोमवार रात लाल कुआं, विजयनगर और नंदग्राम क्षेत्र में बिजली कटौती रही। वहीं मंगलवार को शंकर विहार, मानसरोवर पार्क, प्रताप विहार, चिरंजीव विहार, पुराना विजयनगर आदि जगह बिजली कटौती रही।

यह भी पढ़ें - 

Advertisment

शाम के वक्त नवयुग मार्केट की बिजली गायब रही। नवयुग मार्केट निवासी कुंवरपाल सिंह और महेंद्र राणा आदि ने बताया कि विद्युत कटौती के साथ ट्रिपिंग की समस्या भी बढ़ गई है। गर्मी में बिजली नहीं मिलने से परेशानी उठानी पड़ रही है।

यह भी पढ़ें - 

Advertisment
Advertisment