Advertisment

Encroachment- हो गई होली अब खाली करो सरकारी जमीन, चला GDA का पीला पंजा

होली के बाद जीडीए की encroachment टीम ने अवैध निर्माण और विकसित हो रही अवैध कॉलोनियों पर फिर से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी क्रम में मोदीनगर में 10 बीघा क्षेत्र में विकसित हो रही अवैध कॉलोनी में बुलडोजर चलाया गया।

author-image
Kapil Mehra
_bulldozer action

मोदीनगर में चला पीला पंजा

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता 

होली के बाद GDA ने फिर से अवैध निर्माणों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। आज मोदीनगर में 10 बीघा क्षेत्र में विकसित हो रही अवैध कॉलोनी में GDA का पीला पंजा चलाया गया।

कुछ हुआ विरोध 

विरोध करने पर कॉलोनाइजर को पुलिस ने मौके से खदेड़ दिया। जीडीए जोन 2 की प्रवर्तन टीम बुधवार को मोदीनगर के अबूपुर गांव पहुंची थी।

Advertisment

जीडीए की प्रवर्तन टीम ने अवैध निर्माण और विकसित हो रही अवैध कॉलोनियों पर फिर से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी क्रम में मोदीनगर में 10 बीघा क्षेत्र में विकसित हो रही अवैध कॉलोनी में बुलडोजर चलाया गया।

यह भी पढ़ें - डिप्टी कमिश्नर की आत्महत्या, दबाव में काम करते हैं अधिकारी, मुख्य सचिव से की शिकायत

गरजा बुलडोजर

Advertisment

इस दौरान बाउंड्रीवाल और कॉलोनाइजर के दफ्तर को ध्वस्त कर दिया गया। विरोध करने पर कॉलोनाइजर को पुलिस ने मौके से खदेड़ दिया।

जीडीए जोन 2 की प्रवर्तन टीम बुधवार को मोदीनगर के अबूपुर गांव पहुंची। सूचना मिली कि आईटीआई परिसर के बगल में अरुण कुमार उर्फ मांगेराम, हिमांशु और अनुज चौधरी अवैध कॉलोनी विकसित कर रहे हैं। मौके पर पहुंची टीम ने पाया कि सड़क पर मिट्टी डाली जा रही है और बजरी बिछाई जा रही है।

यह भी पढ़ें - बीजेपी नेता संगीत सोम का विवादित बयान : अब अदालत नहीं जाएंगे, मस्जिदों को सीधे गिराएंगे

Advertisment

नूरनगर में बाउंड्री ध्वस्त

जोन-1 की प्रवर्तन टीम ने नूरनगर में करीब छह हजार वर्ग मीटर में विकसित हो रही कॉलोनी में प्लाटिंग की बाउंड्री को ध्वस्त कर दिया गया है।

इससे पहले भी ध्वस्तीकरण की कार्रवाई (बुलडोजर एक्शन) के बावजूद अवैध प्लाटिंग करने पर केस दर्ज किया गया था। 

यह भी पढ़ें - गौ वंश से भरा ट्रक पकड़ा, हिंदू संगठन का हंगामा, पुलिस ने स्थिति संभाली

जीडीए की प्रवर्तन जोन-एक टीम खसरा संख्या 225 नूरनगर पहुंची, जहां 13 जून 2024, 27 जून 2024, 13 दिसंबर 2024 और 11 फरवरी 2025 को ध्वस्तीकरण के बावजूद शौकी चौधरी द्वारा करीब छह हजार वर्ग मीटर में अनाधिकृत रूप से प्लाटिंग का कार्य किया गया।

यह भी पढ़ें - गौ वंश से भरा ट्रक पकड़ा, हिंदू संगठन का हंगामा, पुलिस ने स्थिति संभाली

Advertisment
Advertisment