/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/19/kTRDpXA33MB7qWcqKcp8.jpg)
मोदीनगर में चला पीला पंजा
होली के बाद GDA ने फिर से अवैध निर्माणों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। आज मोदीनगर में 10 बीघा क्षेत्र में विकसित हो रही अवैध कॉलोनी में GDA का पीला पंजा चलाया गया।
कुछ हुआ विरोध
विरोध करने पर कॉलोनाइजर को पुलिस ने मौके से खदेड़ दिया। जीडीए जोन 2 की प्रवर्तन टीम बुधवार को मोदीनगर के अबूपुर गांव पहुंची थी।
जीडीए की प्रवर्तन टीम ने अवैध निर्माण और विकसित हो रही अवैध कॉलोनियों पर फिर से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी क्रम में मोदीनगर में 10 बीघा क्षेत्र में विकसित हो रही अवैध कॉलोनी में बुलडोजर चलाया गया।
यह भी पढ़ें - डिप्टी कमिश्नर की आत्महत्या, दबाव में काम करते हैं अधिकारी, मुख्य सचिव से की शिकायत
गरजा बुलडोजर
इस दौरान बाउंड्रीवाल और कॉलोनाइजर के दफ्तर को ध्वस्त कर दिया गया। विरोध करने पर कॉलोनाइजर को पुलिस ने मौके से खदेड़ दिया।
जीडीए जोन 2 की प्रवर्तन टीम बुधवार को मोदीनगर के अबूपुर गांव पहुंची। सूचना मिली कि आईटीआई परिसर के बगल में अरुण कुमार उर्फ मांगेराम, हिमांशु और अनुज चौधरी अवैध कॉलोनी विकसित कर रहे हैं। मौके पर पहुंची टीम ने पाया कि सड़क पर मिट्टी डाली जा रही है और बजरी बिछाई जा रही है।
नूरनगर में बाउंड्री ध्वस्त
जोन-1 की प्रवर्तन टीम ने नूरनगर में करीब छह हजार वर्ग मीटर में विकसित हो रही कॉलोनी में प्लाटिंग की बाउंड्री को ध्वस्त कर दिया गया है।
इससे पहले भी ध्वस्तीकरण की कार्रवाई (बुलडोजर एक्शन) के बावजूद अवैध प्लाटिंग करने पर केस दर्ज किया गया था।
यह भी पढ़ें - गौ वंश से भरा ट्रक पकड़ा, हिंदू संगठन का हंगामा, पुलिस ने स्थिति संभाली
जीडीए की प्रवर्तन जोन-एक टीम खसरा संख्या 225 नूरनगर पहुंची, जहां 13 जून 2024, 27 जून 2024, 13 दिसंबर 2024 और 11 फरवरी 2025 को ध्वस्तीकरण के बावजूद शौकी चौधरी द्वारा करीब छह हजार वर्ग मीटर में अनाधिकृत रूप से प्लाटिंग का कार्य किया गया।
यह भी पढ़ें - गौ वंश से भरा ट्रक पकड़ा, हिंदू संगठन का हंगामा, पुलिस ने स्थिति संभाली