/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/11/nsozVzaRRz1UA4Uf9Lez.jpg)
गाजियाबाद के इंदिरापुरम क्षेत्र में स्थित विंडसर मार्केट इन दिनों अवैध अतिक्रमण और कथित भ्रष्टाचार के चलते सुर्खियों में है। स्थानीय व्यापारी अवैध रेहड़ियों और दबंगों के कब्जे से त्रस्त हैं, और उच्च अधिकारियों से बार-बार शिकायत करने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है।
अवैध दुकानों बनी समस्या
व्यापारियों का आरोप है कि कुछ जिम्मेदार अधिकारी और पुलिस कर्मी भी इस गैरकानूनी गतिविधि में शामिल हैं, जिसके चलते समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा।विंडसर मार्केट में रेस्तरां चलाने वाले एक व्यापारी ने अपनी व्यथा साझा की। उन्होंने बताया कि दिसंबर 2024 में उन्होंने यहां अपना फूड बिजनेस शुरू किया था, लेकिन कुछ ही दिनों बाद उनके रेस्तरां के सामने 3-4 अवैध रेहड़ियां लगा दी गईं।
शिकायत करने पर रेहड़ियां हटाई गईं, लेकिन जल्द ही वे फिर से लगा दी गईं। जब व्यापारी ने इसका विरोध किया, तो दबंगों ने उन्हें धमकियां दीं और कहा, "तू कुछ भी कर ले, ये रेहड़ियां नहीं हटेंगी। हमारा हर जगह महीना बंधा हुआ है।
कारोबार हुआ प्रभावित
व्यापारी ने डीएम, एडीएम, नगर आयुक्त, जीडीए और पुलिस में लगातार शिकायतें दर्ज कराईं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उनके अनुसार, अवैध अतिक्रमण के कारण ग्राहकों को दुकानों तक पहुंचने में भारी परेशानी हो रही है, जिससे उनका कारोबार प्रभावित हो रहा है। मार्केट में आवागमन बाधित होने से अन्य दुकानदार और ग्राहक भी परेशान हैं।
स्थानीय निवासी और व्यापारी सतीश त्यागी ने इस स्थिति को "भ्रष्टाचार का अड्डा" करार दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस और नगर निगम के कुछ अधिकारी दबंगों के साथ मिले हुए हैं और महीने के लेन-देन के चलते कोई कार्रवाई नहीं हो रही।
हालांकि, उन्होंने नए पुलिस आयुक्त की कार्यशैली पर भरोसा जताया और कहा कि जल्द ही उनसे मुलाकात कर इस मामले को उनके समक्ष उठाया जाएगा।इस मामले में जब वार्ड 99 के पार्षद से संपर्क किया गया, तो पार्षद पति अभिनव जैन ने इस मुद्दे की जानकारी होने से इनकार किया।
उन्होंने कहा, हमें कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। यदि लिखित प्रार्थना पत्र मिलता है, तो 3-4 दिनों में अवैध अतिक्रमण हटवा दिया जाएगा। विंडसर मार्केट की यह समस्या न केवल व्यापारियों के लिए, बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए चिंता का विषय बन चुकी है। व्यापारी और स्थानीय लोग मांग कर रहे हैं कि नगर निगम और पुलिस सख्ती से कार्रवाई कर अवैध अतिक्रमण को हटाए और भ्रष्टाचार पर लगाम लगाए। इस मामले में नए पुलिस आयुक्त से उम्मीदें बढ़ गई हैं, और लोग जल्द ही इस समस्या के समाधान की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
ghaziabad | Ghaziabad administration | Ghaziabad District Hospital | ghaziabad dm | ghaziabad latest news | ghaziabad news | ghaziabad police