Advertisment

Ghaziabad Crime - मोदीनगर में दिनदेहाड़े ताला तोड़कर घर से 60 लाख रुपए के आभूषण चोरी

गाजियाबाद के मोदीनगर थाना क्षेत्र में खेत में काम कर रहे किसान के घर पर चोरों ने ताला तोड़कर 60 लाख रुपए के जेवरात और 75 हज़ार की नकदी पर किया हाथ साफ़।

author-image
Kapil Mehra
GZB chori-1 (2)

घर का ताला तोड़ लाखों के गहने चोरी

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता 

गाजियाबाद निवाड़ी थाना क्षेत्र के गांव सारा में दिनदहाड़े मकान का ताला तोड़कर लाखों की चोरी।

मोटरसाइकिल सवार दो चोर सीसीटीवी में कैद,पुलिस जांच में जुटी।

पीड़ित के अनुसार करीब 60 लाख के सोने चांदी के जेवर और 75 हजार की नगदी चुरा ले गए चोर

चोरी के वक्त मकान पर लगा हुआ था ताला 

मोदीनगर के निवाड़ी थाना क्षेत्र के गांव सारा में चोरों में दिनदहाड़े एक मकान का ताला तोड़कर लाखों के जेवर और नगदी पर हाथ साफ कर दिया और फरार हो गए। पीड़ित ने चोरी की इस वारदात के संबंध में थाना निवाड़ी में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। जानकारी के अनुसार निवाड़ी थाना क्षेत्र के गांव सारा मैं मूलराज त्यागी अपने परिवार सहित रहते हैं।

बंद घर को बनाया निशाना

आज मूलराज त्यागी अपने खेतों पर गन्ने की कटाई करने के लिए गए हुए थे उनका दो छोटे भाई नौकरी करते हैं और गाजियाबाद में रह रहे हैं। दोपहर करीब 11:00 बजे मूलराज त्यागी की माताजी घर का ताला लगाकर गाय भैंसों को चारा डालने अपने घेर में गई हुई थी। इसी दौरान चोरों ने मौके का फायदा उठाते हुए मकान का ताला तोड़कर घर में रखी पीले और सफेद धातु की लाखों रुपए के आभूषण और करीब 75 हजार रुपए की नगदी पर हाथ साफ कर दिया और फरार हो गए।

मां जब घर लौटी तो देखा 

Advertisment

मूलराज त्यागी की मां जब पशुओं को चारा डालकर घर लौटी तो उन्होंने घर का दरवाजा खुला पाया जब उन्होंने घर के भीतर जाकर देखा तो संदूक व अलमारी के ताले टूटे हुए थे और उनमें रखे आभूषण और नगदी गायब थी उन्होंने इसकी सूचना फोन पर तत्काल खेत में काम कर रहे अपने पुत्र मूलराज त्यागी को दी सूचना पाकर मूलराज त्यागी अपने भाई के साथ घर पहुंचे और आसपास के लोगों को चोरी की सूचना दी। 

मूलराज त्यागी ने चोरी के संबंध में थाना निवाड़ी में तहरीर दी है जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है जानकारी के अनुसार पुलिस के हाथ सीसीटीवी फुटेज लगी है जिसमें दो अनजान व्यक्ति एक बगैर नंबर प्लेट की बाइक से जाते दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने जल्द मामले का खुलासा करने का दावा किया हैं।

ghaziabad | Ghaziabad administration | Ghaziabad District Hospital | ghaziabad dm | ghaziabad latest news | ghaziabad news | ghaziabad police 

Ghaziabad administration ghaziabad news ghaziabad dm Ghaziabad District Hospital ghaziabad latest news ghaziabad police ghaziabad
Advertisment
Advertisment