Advertisment

Event: उजाला समिति की तरफ से दुहाई वृद्धा आश्रम में मनाया गया जन्मदिन

वृद्धाश्रम दुहाई में उजाला समिति की संगठन मंत्री ऋतु गुप्ता जी ने अपना जन्मदिन अर्जुन की छाल का पौधा रोपित कर और आश्रम में मिक्सी ग्लाइडर देकर मनाया वृद्धाश्रम में संस्था की तरफ़ से आश्रम में रहने वाले।

author-image
Kapil Mehra
दुहाई
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता 

उजाला समिति के तरफ से आवासीय वृद्धाश्रम में पौधारोपण कर मनाया जन्मदिन।

अच्छे विचार और अच्छी सोच से ही हम सकारात्मक कार्य कर सकते हैं डॉ नीलम शर्मा

आवासीय वृद्धाश्रम दुहाई में उजाला समिति की संगठन मंत्री ऋतु गुप्ता जी ने अपना जन्मदिन अर्जुन की छाल का पौधा रोपित कर मनाया, वृद्ध आश्रम में संस्था के सभी सदस्यों ने वहाँ पर रहने वाले सभी सीनियर सिटिज़न से बात करी।

दुहाई

लगता है अकेलापन 

बुजुर्गों ने कहा कि आप हमारे पास यहाँ मिलने के लिए आया करे हम सब को बहुत अच्छा लगता है कि जब कोई हम से मिलने के लिए आता है।

समिति अध्यक्ष डॉ नीलम शर्मा ने कहा कि हमें अपना जन्मदिन सादगी के साथ और ऐसा मनाना चाहिए जिससे हम कुछ ऐसा काम कर पाएँ कि दूसरों के चेहरे पर मुस्कराहट आ जाए ममता माया चैरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्ष ममता गुप्ता जी भी साथ रही उन्होंने भी वहाँ पर उपस्थित सभी सीनियर सिटीजन से उनका हाल पूछा।

Advertisment

और मिठाई वितरित की इंचार्ज इन्द्रेश जी ने सभी का आभार व्यक्त किया कि आपने यहाँ आकर अपना जन्मदिन मनाया वहाँ की इंचार्ज इंद्रेश कुलश्रेष्ठ जी भूपेन्द्र गुप्ता जी ,ममता गुप्ता जी ,डॉ नीलम शर्मा जी और सभी सीनियर सिटीजन उपस्थित रहे

Advertisment
Advertisment