Advertisment

Forex Fraud: दिरम के बदले रूपए देने के नाम पर ठगा, वसुंधरा में दुबई में रहने वाले के मकान से लाखों की चोरी

गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में करेंसी दिलाने के नाम पर एक युवक से ठगी कर ली गई। उधर वसुंधरा सेक्टर 14 में दुबई में रहने वाले व्यक्ति के मकान से लाखों का सामान चोरी कर लिया।

author-image
Neeraj Gupta
Google
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ट्रांस हिंडन, बाईबीएन संवाददाता। गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र स्थित विदेशी मुद्रा फर्म से दिरम करेंसी दिलाने के नाम पर एक युवक से ठगी कर ली गई। उधर वसुंधरा सेक्टर 14 में दुबई में रहने वाले व्यक्ति के मकान से लाखों का सामान चोरी कर लिया गया। 

South Korea ने विदेशी मुद्रा भंडार में बिटकॉइन को शामिल करने से किया इनकार

थाना इन्द्रापुरम में दी तहरीर में अमीत पुत्र रघुनाथ निवासी सी 6, 6/56 सेक्टर- 31 नोयडा ने कहा कि मैं अद्रीत फारेक्स फार्म में मैनेजर के रूप में कार्य करता हूं। हमारी फर्म विदेशी मुद्रा चेंज करने का कार्य करती है। 15 अप्रैल मंगलवार को दोपहर में हमारी फर्म के पास एक नंबर से मोबाइल पर कॉल आया कि मुझे 8000 दिरम की आवश्यकता है। मुझे दुबई घुमने जाना है। फिर 45 सौ रुपए टोकन मनी UPI से हमें प्राप्त हुई । इस व्यक्ति ने हमें अपना नाम मोनू बताया तथा अपने घर का पता और लोकेशन भेज दी और बोला कि आप मेरे दिये गये पते पर करेंसी भेजवा दिजिए । तब मैं अपने बाईक से करेंसी लेकर मकान नं- 162, सैक्टर- 12, गोकुल धाम सोसाइटी वसुंधरा में आया तो इस व्यक्ति ने मुझसे 8000 दिरम ले ली और मुझे रूपया नहीं दिया और दिरम लेकर अपनी स्कूटी से चला गया। मैं काफी इंतजार किया लेकिन उसने मेरे पैसे नहीं दिये। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। 

Online Fraud in Ghaziabad: पहले शेयर ट्रेडिंग में फंसाया, फिर ब्याजमुक्त लोन के नाम पर ठग लिए 50 लाख

Case 2: दुबई निवासी व्यक्ति के बंद फ्लैट से लाखों का माल साफ

Advertisment

थाना इन्दिरापुरम में दी तहरीर में शरद सक्सेना पुत्र उमेश चन्द्र सक्सेना निवासी HI-1005 जैसमीन ग्रूव सोसाइटी न.एच. 24 गाजियाबाद ने कहा कि सैक्टर 14 वसुंधरा में 14/442 में मेरी ससुराल है। मेरे साले तरूण अरोरा पुत्र स्व० राम स्वरूप अरोरा का मकान है। इस मकान में मेरी सासू मां रहती है। मेरे साले तरूण अरोरा दुबई में नौकरी करते हैं। मेरी सास भी उनके साथ रहती है। जिनके मकान 14/442 दिसंबर माह 2024 से बन्द है। कालोनी के पड़ोस में रहने वाले डा. सादिक ने फोन पर बताया कि मकान का ताला टूटा हुआ है। मैं अपनी पत्नि व परिवार के साथ जाकर देखा तो मकान के गेट का कुन्डा, जिसमें ताला लगा है वह टूटा हुआ पाया गया। अन्दर मकान के सभी कमरों के दरवाजे खुले पाये गये। सभी अलमारी व मेज की दराज खुली पाई गई। मकान के अन्दर से सभी कमरों के बाथरूम व किचन टोटी निकाली पाई गई थी। मकान के पीछे की तरफ स्टोर रूम में अलमारी से लगभग 15-20 हजार रूपये व चांदी के कुछ बर्तन भी चोरी कर लिए गए। चोरी गए माल की कीमत कई लाख रूपये है।

ghaziabad police ghaziabad news ghaziabad latest news
Advertisment
Advertisment