/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/18/Ky7InlEeeAS18AeKz3zE.jpg)
ट्रांस हिंडन, बाईबीएन संवाददाता। कौशांबी क्षेत्र निवासी PWD के सहायक अभियंता के पास फेसबुक मैसेंजर पर msg आया और परिचित आईएएस देवेन्द्र पांडेय की फर्जी आईडी से किसी का फर्नीचर खरीदने की बोल दी। जिसपर झांसे में आकर उस व्यक्ति ने सवा लाख रूपये की टोपी सहायक अभियंता को पहना दी। पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है।
थाना कौशांबी में दी तहरीर में अरविन्द कुमार शुक्ला निवासी एक्सप्रेस ग्रीन वैशाली सेक्टर-1 ने कहा कि मैं इस समय दिल्ली लोक निर्माण विभाग में सहायक अभियन्ता के पद पर तैनात हूं। 18 अप्रैल को सुबह करीब 8.15 बजे पर मुझे फेसबुक मैसेंजर पर हमारे बड़े भाई के तुल्य देवेन्द्र पाण्डेय जी (आईएएस) जो वर्तमान मे विशिष्ट सचिव के पद पर कार्यरत है का मैसेज आया कि मेरा एक मित्र जो कि सीआरपीएफ में कमान्डेन्ट हैं और उसका ट्रान्सफर हो गया है तथा अपने कुछ फर्नीचर एव हाउस-होल्ड सामान बेचना चाहता है। उसे ले लो तदानुसार सन्तोष कुमार नाम के व्यक्ति का फोन आया तथा अपने को सीआरपीएफ कमान्डेन्ट बताते हुए अपना सामान खरीद लेने का निवेदन किया।
Online Fraud: साइबर ठगों ने वैशाली की लेडी से 92 हजार ठगे, युवक के खाते से 70 हजार रूपये का फ्रॉड
ऐसे बनाया सहायक अभियंता को बेवकूफ
मैं उसके झांसे में आकर 85 हजार रुपये उसके द्वारा बताये गये बैंक इन्डिया पोस्ट पेयमेन्ट बैंक (A/C no-0079105XXXXX) जिसका IFSC code-0000001 है एवं जो दिलीप कुमार के नाम से डाल दिया पैसा प्राप्त होने के उपरान्त सन्तोष कुमार नाम के व्यक्ति का पुनः फोन आया कि 41750 रुपये सिक्योरिटी मनी और डाल दे जो आपको एक घंटे मे रिफन्ड आ जायेगी वह धनराशि भी मै उपरोक्त बताये बैंक एकाउन्ट में अपने एकाउन्ट से डाल दिया उसके उपरान्त सन्तोष कुमार नाम का व्यक्ति अपना मोबाइल स्वीच आफ कर लिया। इसके उपरान्त मैने साइबर क्राइम में दो शिकायत दर्ज कराई। कुल मिलाकर धोखेबाज ने 1 लाख 26 हजार 750 रूपये की टोपी सहायक अभियंता को पहना दी। कौशांबी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।