Advertisment

Froud- चाचा ने भतीजे से किया 32 लाख का फ्रॉड, शिकायत दर्ज

व्यापारी के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, जिसमें दुकान का बैनामा करने के नाम पर 32 लाख रुपये की ठगी की गई। पीड़ित ने पुलिस उपायुक्त (नगर) को शिकायत देकर आरोप लगाया कि नवीन कुमार और उसके परिवार ने उसे दुकान बेचने का झांसा देकर भारी रकम ऐंठ ली

author-image
Kapil Mehra
Photo sources by Google
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता 

गाजियाबाद में डासना गेट के व्यापारी के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, जिसमें दुकान का बैनामा करने के नाम पर 32 लाख रुपये की ठगी की गई।

चाचा ने करी ठगी 

पीड़ित धनेश सिंघल ने पुलिस उपायुक्त (नगर) को शिकायत देकर आरोप लगाया कि उसके चाचा नवीन कुमार और उसके परिवार ने उसे दुकान बेचने का झांसा देकर भारी रकम ऐंठ ली, लेकिन न तो दुकान का बैनामा किया और न ही पैसे वापस लौटाए।

यह भी पढ़ें - मेरी बेटी को ढूंढ कर लाओ, नहीं तो थाने में ही करूंगा आत्मदाह

40 लाख में हुआ था सौदा 

शिकायत के अनुसार, धनेश सिंघल के चाचा नवीन कुमार की गाजियाबाद के डासना गेट बाजार में कपड़ों की दुकान है। नवीन ने अपनी दुकान नंबर-14 को 40 लाख रुपये में बेचने का सौदा तय किया और अग्रिम रूप से 2 लाख रुपये चेक के माध्यम से लिए।

Advertisment

इसके बाद धनेश, उसकी पत्नी और मां ने अलग-अलग किश्तों में कुल 32 लाख रुपये का भुगतान किया। नवीन कुमार ने यह दावा किया कि दुकान का मालिकाना हक पाने के लिए उसे अपने भाई-बहनों को भी भुगतान करना होगा, जिसके लिए और पैसे मांगे।

यह भी पढ़ें - अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद ने लगाया निशुल्क नेत्र चिकित्सा कैंप

दुकान का होना था बैनामा 

पीड़ित ने नवीन कुमार से दुकान का बैनामा अपने नाम करने के लिए कहा, तो वह टालमटोल करने लगा। कानूनी नोटिस भेजे जाने के बावजूद नवीन कुमार ने कोई जवाब नहीं दिया और तय तारीख पर रजिस्ट्रार कार्यालय में भी हाजिर नहीं हुआ।

Advertisment

पुलिस में दर्ज शिकायत में धनेश सिंघल ने नवीन कुमार, उसकी पत्नी कान्ता, और पुत्रियों रिया व नूपुर के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी का मामला दर्ज करने की मांग की है। पुलिस ने शिकायत की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें - गाजियाबाद पुलिस ने पकड़े तीन शातिर लुटेरे, बारात को बनाते थे अपना निशाना

Advertisment
Advertisment