Advertisment

Ghaziabad-गाजियाबाद पुलिस ने पकड़े तीन शातिर लुटेरे, बारात को बनाते थे अपना निशाना

गाजियाबाद देहात पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़े तीन शातिर लुटेरे बारात को बनाते थे अपना निशाना दिल्ली एनसीआर में एक ही बाइक से करते थे लूट, तीन गिरफ्तार एक आरोपी अभी भी फरार।

author-image
Kapil Mehra
फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार

गाजियाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया तीन शातिर बदमाशों को

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता 

गाजियाबाद देहात पुलिस ने तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है जो की शादी बारात में परिवार के लोगों से लूटपाट किया करते थे

बारातियों को बनाते थे निशाना 

गाजियाबाद के देहात इलाके में लगातार बारात में रिश्तेदारों से लूटपाट की घटनाएं दिन पर दिन बढ़ती जा रही थी। कुछ दिनों पहले भी लोनी के अंकुर विहार में एक दूल्हे के पिता के साथ बैग छीन कर कुछ लोग फरार हो गए थे जिसको लेकर उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस लगातार इन अपराधियों की पकड़ के लिए प्रयास कर रही थी। 

चेकिंग के दौरान पकड़े गए

पुलिस ने कल देर रात लोनी बॉर्डर के पास चैकिंग कर रही थी इसी दौरान तीन युवक बाइक पर आते हुए दिखाई दिए जब पुलिस ने उनको रोक कर पूछताछ की तो पता लगा कि यह लोग दिल्ली के रहने वाले हैं और यह लोग एक मोटरसाइकिल का इस्तेमाल करते हैं जिस पर यह लोग स्टिकर लगाकर लूट की घटनाओं को अंजाम दिया करते हैं।

यह भी पढ़ें - 43 करोड़ की लागत से बनेगा हिंडन पर नया पुल, शासन को गया स्टीमेट, हरी झंडी का इंतजार

NCR में देते थे वारदातों को अंजाम 

Advertisment

पुलिस पूछताछ में लोगों ने बताया कि लोगों ने गाजियाबाद, नोएडा, दिल्ली ,एनसीआर में बारात में दूल्हे के रिश्तेदारों से लूटपाट कर फरार हो जाते हैं। क्योंकि वहां पर इतनी ज्यादा भीड़ होती है कि उनको पकड़ पाना मुश्किल हो जाता है , रात का समय होता है तो उनका चेहरा साफ नहीं दिखाई देता है।

फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार

यह भी पढ़ें - फ्लावर शो का हुआ समापन, पंजाबी सिंगर ने बांधा समा

एक ही मोटरसाइकिल का हुआ इस्तेमाल 

इसको लेकर पुलिस ने आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे की भी जांच की तो पता लगा कि दिल्ली नंबर की एक मोटरसाइकिल इस घटनाक्रम में बार-बार इस्तेमाल की जा रही थी। जब पुलिस बाइक के मालिक तक पहुंची तो पता लगा कि वह मोटरसाइकिल को किराए पर देता है और यह लुटेरे इस बाइक का इस्तेमाल करके शादी में लूट की घटना को अंजाम देते हैं ।

Advertisment

पुलिस ने इन के पास से एक मोटरसाइकिल, चांदी के कुछ सामान और नगद पैसे भी बरामद किए हैं।इन लोगों पे दिल्ली और गाजियाबाद में भी कई मुकदमे दर्ज हैं दरअसल यह लोग बरात का इस्तेमाल लूट के लिए इसलिए करते थे ताकि वहां पर कोई भी आसानी से इनको पकड़ नहीं सकता और यह लोग वहां से बड़ी आसानी से फरार हो जाते थे इनका पकड़ने में काफी दिक्कतों का सामना पुलिस को करना पड़ा है। इनका एक साथी अभी भी फरार है जो की पूरी गैंग को ऑपरेट किया करता था जल्दी उसको भी गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें - किन्नरों का आतंक, सोते हुए व्यक्ति का काटा गुप्तांग, हालत गंभीर

Advertisment
Advertisment