Advertisment

GDA Action: अवैध निर्माण पर इन्दिरापुरम में गरजा प्राधिकरण का बुलडोजर, भारी विरोध भी नहीं रोक सका कार्रवाई

जीडीए उपाध्यक्ष के निर्देशन में एवं प्रभारी प्रवर्तन जोन 6 के नेतृत्व में शुक्रवार को ज्ञान खंड 1 स्थित प्लॉट नंबर 109 पर किए जा रहे अवैध निर्माण को बुलडोजर चलवा कर तोड़ दिया गया। हालांकि टीम को विरोध भी झेलना पड़ा था।

author-image
Neeraj Gupta
Gyan khand
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ट्रांस हिंडन, बाईबीएन संवाददाता। जीडीए उपाध्यक्ष के निर्देशन में एवं प्रभारी प्रवर्तन जोन 6 के नेतृत्व में शुक्रवार को ज्ञान खंड 1 स्थित प्लॉट नंबर 109 पर किए जा रहे अवैध निर्माण को बुलडोजर चलवा कर तोड़ दिया गया। हालांकि टीम को विरोध भी झेलना पड़ा था। 

GDA Action: इंदिरापुरम नीति खंड 2 में प्लॉट नंबर 15 और 188 पर नक्शा के विपरीत किया निर्माण, सील तोड़ीं, जीडीए ने की दोनों पर FIR

इंदिरापुरम में ज्ञान खंड 1 स्थित प्लॉट नंबर 109 पर ओम प्रकाश त्यागी, राम प्रकाश त्यागी, योगेश व सुशील कुमार त्यागी द्वारा लगभग 414.54 वर्गमीटर के भूखण्ड पर बेसमेन्ट + स्टिल्ट 4 स्वीकृत मानचित्र के विपरीत सेटबैक्स आच्छादित करते हुए बेसमेन्ट की खुदाई कर दीवारों में सरिये खड़े कर कंक्रीटिंग का कार्य किया गया थाl आज जीडीए की टीम मौके पर पहुंची और उपरोक्त भूखण्ड के निर्माणकर्ता द्वारा किये गये अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया। ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के दौरान निर्माणकर्ता तथा जनसामान्य द्वारा भारी विरोध प्रकट किया गया, लेकिन पुलिस व प्राधिकरण प्रवर्तन दस्ते द्वारा उन्हें नियंत्रित कर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही जारी रखी गयी तथा प्रभारी अधिकारी प्रवर्तन जोन-6 द्वारा लोगों को सख्त निर्देश दिये गये कि बिना अनुमति किये गये किसी भी निर्माण को बक्शा नही जायेगा। 

जीडीए का अभियान आगे भी जारी रहेगा

उपरोक्त अनाधिकृत निर्माणों के विरुद्ध सहायक अभियन्ता व अवर अभियन्ता एवं प्रवर्तन जोन 6 के समस्त स्टाफ, प्राधिकरण पुलिस बल व प्राधिकरण प्रवर्तन दस्ते की उपस्थिति में ध्वस्तीकरण की कार्यवाही सम्पन्न की गई। आगामी माह में भी ध्वस्तीकरण/सील की कार्यवाही किये जाने का अभियान जारी रहेगा। 

Ghaziabad administration ghaziabad dm ghaziabad news Ghaziabad Reporting
Advertisment
Advertisment